Patna Underground Metro: पटनावासी जल्द ही अंडरग्राउंड मेट्रो (Underground Metro) में सफर का आनंद ले सकेंगे. दरअसल शहर में भूमिगत मेट्रो का काम शुरू हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Rail Project) का शिलान्यास किया. गौरतलब है कि पटना के अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर में 6 स्टेशन होंगे. इनमें राजेंद्र नगर, मोइनुलहक, यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी शामिल है और इस कॉरिडोर की लंबाई 8.08 किलोमीटर होगी. इस प्रोजेक्ट पर 1989 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है.


कॉरिडोर 2 में अब बनेगा अंडरग्राउंड स्टेशन
बता दें कि पटना अंडरग्राउंड मेट्रो का सिविल काम पूरा हो चुका है. 29 दिसंबर 2021 को कॉरिडोर के डिजाइन और निर्माण की जिम्मेदारी एल एंड टी कंपनी को सौंपी गई थी. गौरतलब है कि मोइनुलहक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के शिलान्यास के बाद पटना मेंट्रो का काम फुल स्पीड से शुरू हो गया है. वहीं कॉरिडोर 2 का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जा चुका है अब अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा और उसके बाद सुंरग बनाने का काम शुरू हो जाएगा.


पटना में बनेंगे दो मेट्रो कॉरिडोर
बता दें कि पटना में दो मेट्रो कॉरिडोर बनाए जाएंगें. पहला कॉरिडोर दानापुर सगुना मोड से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन से मीठापुर जाएगा और यहां से खेमनीचक बैरिया तक पहुंचेगा. वहीं. दूसरा कॉरिडोर आकाशवाणी से गांधी मैदान, पीएमसीएच, मोइनुलहर स्टेडियम तक जाएगा और फिर यहां से राजेंद्र नगर टर्मिनल से मलाही पकड़ी होते हुए खेमनीचक, एनएच 30 होते हुए बैरिया बस स्टॉप तक पहुंचेगा.


पटना में 12 स्टेशन होंगे अंडरग्राउंड
गौरतलब है कि पटना मेट्रो के कॉरिडोर 2 पर 6 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे जबकि कॉरिडोर 1 पर भी 6 स्टेशन भूमिगत बनाए जाएंगे. जानी पटना में 12 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे. वहीं पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होगा. उसके बाद सुरंग बनाने का काम शुरू होगा. 


ये भी पढ़ें


CNG-PNG Price Reduced in Patna: पटनावासियों के लिए राहत की खबर, CNG-PNG के दाम हुए कम, जानिए- क्या हैं नए रेट


Mumbai Railway Mega Block: सेंट्रल रेलवे 20 और 21 अगस्त को करेगा मेगा ब्लॉक, यात्रा करने से पहले जान लें- कितना पड़ेगा असर