Patna News: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मायका कॉलोनी में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. एक व्यक्ति को लगी गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच भेजा गया है. आक्रोशित लोगों ने दीघा दानापुर रोड को जाम कर सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया है. दीघा थाना प्रभारी पर घूस लेकर कारवाई नहीं करने का आरोप है.


जमीन विवाद हुई फायरिंग


पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि सत्येंद्र राय और पूर्व मुखिया भागीरथी यादव के बीच सवा दो कट्ठा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है जो मामला कोर्ट में भी है. इस विवाद को लेकर आज सतेंद्र राय कुछ लोगों के साथ भागीरथ यादव के घर पर चढ़ाई कर दिए और लाठी डंडे के साथ साथ पथराव भी  किए. फायरिंग भी की गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फायरिंग की इस घटना में मुकेश कुमार उर्फ गोपी नामक एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. 


एक पक्ष के लोगों ने दी जानकारी


घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इस मामले में भागीरथ यादव ने बताया कि सावा दो कट्ठा जमीन पर हमारा 20 साल से कब्जा है. 2021 में जमीन मालकिन इंदु देवी से हम एग्रीमेंट कराए और उस पर खटाल खोले हुए हैं, लेकिन सतेंद्र राय 2022 में बगैर मेरे एग्रीमेंट को कैंसिल करवाए जमीन की रजिस्ट्री करवा लिए. जो मामला कोर्ट में है. अभी कोर्ट से मामला फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ये लोग थाना के मिलीभगत से जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. हमें आज की घटना को लेकर पहले से अनुमान था. इसके लिए हम 10:15 बजे थाना प्रभारी ब्रजभूषण को आवेदन दिए थे. 11:00 बजे यह घटना घटी है, लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी नहीं पहुंचे. 


आगे उन्होंने कहा कि 112 पर कॉल किया तो कुछ पुलिस यहां पर पहुंचे और गोली के छह खोखा को बरामद किया. भागीरथ यादव थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि आरोपी से 5 लाख रुपये लिए हैं.


जांच में जुटी पुलिस


घटना की सूचना पर पहुंचे दीघा के डीएसपी 2 दिनेश पांडे ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई है. जिसमें मुकेश कुमार उर्फ गोपी को पैर में गोली लगी है जो खतरे से बाहर है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. पूरे मामले की हम लोग जांच कर रहे हैं. इसमें जो भी दोषी होगा. उसे गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Kishanganj News: सिक्किम की युवती से किशनगंज में गैंगरेप, साथ आए युवक का हाथ-पैर बांधा, फिर किया गंदा काम