Bihar Doctors Strike: पटना सहित प्रदेश भर के मरीजों को आज होगी दिक्कत, हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स, जानिए- क्या है बड़ी वजह
Doctors Strike in Bihar : पटना में आज प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर बायोमैट्रिक अटेंडेंस के विरोध में हड़ताल करेंगे. वहीं ऐसे में मरीजों को आज इलाज के लिए काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है.
Doctors Strike: बिहार (Bihar) राज्य में आज मरीजों को इलाज कराने में खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. दरअसल राजधानी पटना (Patna) में आज प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल के लिए जुटेंगे. बता दें कि सभी डॉक्टर्स बायोमैट्रिक अटेंडेंस के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे. इसके साथ ही डॉक्टरों 11 सूत्रीय मांगों को न माने जाने को लेकर भी स्ट्राइक का आह्वान किया है.
ओपीडी सेवा रहेगी आज बंद
वहीं डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से पटना के सभी सरकारी अस्पतालों में आज ओपीडी सेवा बंद रहेगी. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सुविधा पर हड़ताल का कोई असर नहीं होगा और आपातकालीन सेवा में डॉक्टर्स भी अवेलेबल रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सूचना दे दी गई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी जिलों के सिविल सर्जन को भी सूचित कर दिया गया है.
मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे डॉक्टर्स
बहरहाल डॉक्टरों की हड़ताल के चलते आज प्रदेश भर के मरीजों को दिक्कतें हो सकती है. वहीं इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य संघ ने कहा था कि हाल ही में की गई स्ट्राइक में सरकार ने मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसी वजह से स्वास्थ्य संघ की बैठक में 6 अक्टूबर को हड़ताल का फैसला लिया गया था. स्वास्थ्य संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक अगर सरकार डॉक्टर्स की मांगों को जल्द नही मानेंगी तो प्रदेश के चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- 1 लीटर तेल की क्या है लेटेस्ट कीमत
Patna Weather Forecast: पटना में आज भी बरसेंगे बादल, अब सुबह-शाम ठंड़ का होने लगेगा एहसास, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट