Patna News: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी नें अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस साल करीब 1 लाख 36 हजार 242 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बीए, बीएसी, और बीकॉम कोर्सेज के लिए आवेदन किया है. इनमें से 1 लाख 24 हजार 897 छात्रों द्वारा नामांकन लेने के लिए फीस भी जमा करा दी गई है.


पहली मेरिट लिस्ट 3 अगस्त को जारी होगी
वहीं यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के मुताबिक पहली मेरिट लिस्ट 3 अगस्त को जारी की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 16 अगस्त तक एनरोलमेंट की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके बाद 18 अगस्त तक कॉलेजों को नामांकन का वैलिडेशन समाप्त करना होगा. 20 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और इसके तहत एनरोलमेंट की प्रक्रिया 29 अगस्त तक जारी रहेगी. इसके बाद कॉलेजों को 31 अगस्त तक नामांकन का वैलिडेशन समाप्त करना होगा.


तीसरी लिस्ट कब होगी जारी
बता दें कि 2 सितंबर को तीसरी और आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. इसके तहत एनरोलमेंट की प्रक्रिया 12 सितंबर तक जारी रहेगी. अगर इसके बाद भी कॉलेजों में सीटें खाली रहती हैं तो 16 सितंबर को स्पॉट राउंड में नामांकन ओपन किया जाएगा.


नामांनक ऑनलाइन माध्यम से होगा
वहीं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर एके नाग ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 3 अगस्त से नामांकन शुरू हो जाएगा और ये ऑनलाइन माध्यम से होगा. वोकेशनल कोर्सेज के लिए भी एक साथ ही नामांकन भरा जाएगा. इसके लिए पहली लिस्ट 3 अगस्त को जारी होगी. इसके बाद 20 अगस्त को दूसरी लिस्ट आएगी और 2 सितंबर को तीसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Patna Covid-19: पटना में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 33 नए मामले दर्ज


PU Admission 2022: पीयू स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट के तहत हुए 50 फीसदी नामांकन, जानिए कब जारी होगी दूसरी सूची