Patna News: पटना यूनिवर्सिटी या पीयू को 28 नए शिक्षक मिलने वाले हैं. दरअसल मंगलवार को यूनिवर्सिटी में सिंडिकेट की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में एकेडमिक काउंसिल में लिए गए पूर्व के फैसलों पर सहमति दी गई. इसी के साथ बिहार यूनिवर्सिटी सेवा आयोग से नियुक्त किए गए 28 नए शिक्षकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी गई. बता दें की 28 शिक्षकों की नियुक्ति को मिली सहमति के बाद पीएआईआर में तीन, भूगर्भ शास्त्र में पांच, पर्सियन में चार, अरबिक में तीन, लोक प्रशासन में चार और साख्यिकी में 9 शिक्षक मिलेंगे.
विश्वविद्यालय ने 6 कह्वा जमीन देने पर दी मंजूरी
वहीं सरकार की ओर से पटना यूनिवर्सिटी के स्वामित्व की भूमि पर मुसल्लहपुर में 14 कह्वा मांगी गई जमीन पर सिंडिकेट द्वारा आपत्ति जाहिर की गई. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने 6 कह्वा जमीन देने पर मंजूरी दी. इसी के साथ सदस्यों ने ये भी प्रस्ताव रखा कि सैदपुर छात्रावास को पूरी तरह से यही थाना देखेगी.
पीयू में तीसरी मेधा सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू
इसी बीच पीयू में तीसरी मेधा सूची के मुताबिक मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसमें तकरीबन 72 छात्रों का एनरोलमेंट हुआ है. इनमें बीएन कॉलेज में 26 स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ जबति मगध महिला कॉलेज में 18 छात्राओं का नामांकन हुआ. वहीं साइंस कॉलेज में 11, कॉमर्स में 10 व पटना कॉलेज में 7 छात्रों का नामांकन हुआ. बता दें की नामांकन प्रक्रिया तीन दिन चलेगी. फिलहाल विश्वविद्यालय में एक हजार सीटें बची हुई हैं.
ये भी पढ़ें