Patna News: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, फिर छठ हो या दिवाली हर कोई त्योहार की खुशियां परिवार और सगे संबंधियों के साथ मनाना चाहता है. फिलहाल दिल्ली, मुंबई व कोलकाता सहित अन्य शहरों में रहने वाले पटना व आसपास के लोगों का भी त्योहार पर घर जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन स्थिति ये है कि ना को ट्रेन में सीट मिल पा रही है और ना ही बसों में सीटें बची हीं. वहीं हवाई सफर का किराया इतना महंगा हो गया है कि लोगों के होश उड़ रहे हैं.


डिमांड बढ़ने के साथ फ्लाइट टिकट की कीमत तीन गुना बढ़ी
फिलहाल पटना की फ्लाइट की टिकटों के लिए लोगों को काफी मारामारी झेलनी पड़ रही है. वहीं डिमांड बढ़ने के साथ ही किराये में भी तीन गुना बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले जहां दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत 6 हजार रुपये थी वहीं वर्तमान में इसके लिए अधिकतम 18 हजार रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई, कोलकाता, और अन्य शहरों से पटना की उड़ानों के लिए कमोबश इतना ही चार्ज किया जा रहा है.


कितना बढ़ गया पटना के लिए फ्लाइट का किराया
बता दें कि 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट् का न्यूनयम किराया 13 हजार था जबकि अधिकतम 18 हजार रुपये था. वहीं 28 अक्टूबर को न्यूनतम किराया 10 हजार तो वहीं अधिकतम किराया 17 रुपये हो गया था. इधर मुंबई से पटना की फ्लाइट क लिए लोगों कोऔसतन किराया सात हजार की जगह अब न्यूनतम 13 हजार रुपये और अधिकतम 24 हजार का भुगतान करना पड़ रहा है.


ट्रेनों में चल रही है लंबी वेटिंग
फ्लाइट की टिकट की कीमत तो आसमान छू ही रही है वहीं ट्रेनों के लिए भी काफी लंबी वेटिंग चल रही है. वही त्योहार के मद्देनजर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें ना के बराबर ही है. बसों में भी यही स्थिति है. ऐसे में लोगों के पास अब एकमात्र ऑप्शन हवाई सफर ही है. इसी कारण किराए में वृद्धि हो गई है. बता दे कि पटना एयरपोर्ट से महानगरों व प्रमुखशहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध हैं.


ये भी पढ़ें


Patna Weather Forecast: पटना में आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना, जानिए- कब मिलेगी झमाझम बरसात से राहत


Patna Petrol Diesel Prices: पटना में क्या आज फिर महंगा हो गया है पेट्रोल-डीजल? लेटेस्ट रेट तुरंत यहां करें चेक