Patna News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में पटना (Patna) शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए, पटना नगर निगम (PMC) ने नया प्लान बनाया है. इसके तहत प्रोजेक्ट के डॉक्यूमेंटेशन और प्लानिंग के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. ये प्राइवेट एजेंसी निवासियों के बीच जागरूकता पैदा करने के अलावा स्वच्छता की स्थिति को बेहतर बनाने, सिविक सर्विसेज की डिलिवरी करने और  नागरिकों की भागीदारी पर काम करेगी.


एजेंसी को हायर करने के लिए शुरू हुई बोली प्रक्रिया
पीएमसी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एजेंसी को हायर करने के लिए बोली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब तक तीन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. एक सप्ताह के भीतर प्राइवेट एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा और उन्हें केंद्र द्वारा रेखांकित सभी मापदंडों पर काम करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना की ओवरऑल रैंकिंग में सुधार के लिए योजना तैयार करने और उसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का काम दिया जाएगा.


शहरों का मूल्यांकन 9,500 अंकों के आधार पर किया जाएगा
गौरतलब है कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से दिशा-निर्देश मिलने के बाद पीएमसी ने तैयारी शुरू कर दी है. पीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि, "स्कोरिंग पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता को अधिक वेटेज दिया गया है इस साल, देश के शहरों का मूल्यांकन 9,500 अंकों के आधार पर किया जाएगा, जबकि पिछले साल के सर्वे में 7,500 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया था."


ये भी पढ़ें


Lalu Yadav News: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जल्द सिंगापुर जाएंगे लालू, दोनों गुर्दे 75 फीसदी से ज्यादा क्षतिग्रस्त


Patna Crime News: पटना में लूट के बाद महिला और उसकी बेटी की हत्या, CCTV रिकॉर्डिंग भी ले गए बदमाश