Patna News: पटना से दर्दनाक खबर, एलसीटी घाट पर गंगा नदी में डूबे दो बच्चे, गुस्साए लोगों ने सड़क पर काटा बवाल
पटना में शुक्रवार एलसीटी घाट के पास गंगा नदी में चार बच्चे गिर गए थे. इनमें से दो बच्चे डूब गए हैं जबकि दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था. डूबे बच्चों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है.
![Patna News: पटना से दर्दनाक खबर, एलसीटी घाट पर गंगा नदी में डूबे दो बच्चे, गुस्साए लोगों ने सड़क पर काटा बवाल Patna News: two children drowned in Ganga river at LCT Ghat, ones body reovered, Angry people blocked the road Patna News: पटना से दर्दनाक खबर, एलसीटी घाट पर गंगा नदी में डूबे दो बच्चे, गुस्साए लोगों ने सड़क पर काटा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/cc51f4a01f2bc0d8281eef74b6969af4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patna News: पटना से दर्दनाक खबर आ रही है. दरअसल यहां के एलसीटी घाट (LCT Ghat) के पास शुक्रवार सुबह गंगा नदी (Ganga River) में दो बच्चे डूब गए हालांकि उनके दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं डूबे बच्चों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा बचाव कार्य में देरी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने दानापुर (Danapur) से गांधी मैदान (Gandhi Maidan) को जोड़ने वाली सड़क पर धरना भी दिया. गुस्साए लोगों ने आगजनी कर जमकर बवाल काटा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पाटलीपुत्र पुलिस (Patliputra Police) मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.
अचानक बैलेंस बिगड़ने से नदी में गिर गए थे चार बच्चे
वहीं पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि, चारों बच्चे घाट के पास एक ठेले पर बैठे थे. सभी की उम्र 11 से 12 साल थी. ढिल्लों ने कहा, "अचानक करंट के कारण गाड़ी असंतुलित हो गई और बच्चों ने अपना बैलेंस खो दिया. वे सीधे नदी में गिर गए और बह गए." एसएसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनमें से दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन दो डूब गए.
एक बच्चे का शव बरामद
एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की खोजबीन के बाद एक बच्चे का शव तो बरामद कर लिया लेकिन दूसरे का शव नहीं मिला है. टीम शनिवार यानी आज फिर सर्च अभियान जारी रखेगी. इस बीच बरामद किए गए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
गुरुवार देर रात 40 साल के शख्स को डूबने से बचाया गया था
इस बीच, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के कर्मियों ने एक 40 वर्षीय शख्स को बचा लिया, जो घरेलू मुद्दों के कारण गुरुवार देर रात गाय घाट के पास नदी में कूद गया था. एसडीआरएफ के एसआई अशोक यादव ने अपनी टीम की मदद से पीड़ित को बचाया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)