Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए- कितना सस्ता हुआ तेल?
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में पेट्रोल-डीजल के शनिवार के ताजा भाव जारी कर दिए गए हैं. आज पटना में वाहन ईंधन की कीमत में कटौती की गई है जिसके बाद यहां पेट्रोल-डीजल खरीदना सस्ता हो गया है.
Patna Petrol Diesel Price Today 24 September: ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच देश में तेल कंपनियों ने शनिवार, 24 सितंबर के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए रेट जारी कर दिए. बता दें कि कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के अनुसार ही देश में तेल कंपनियां फ्यूल के रेट हर रोज अपडेट करती है. इसी के साथ बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भी आज तेल (पेट्रोल-डीजल) के ताजा रेट अपडेट हो गए है. गौरतलब है कि पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की गई है. चलिए यहां जानते हैं पटना में आज फ्यूल किस भाव में बेचा जा रहा है.
पटना में आज पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट क्या हैं
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार, 24 सितंबर को तेल सस्ता हो गया है यानी पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती की गई है. बता दें कि आज तेल कंपनियों ने पटना में पेट्रोल पर 88 पैसे कम किए हैं जबकि डीजल पर आज 82 पैसे की कटौती की गई है जिसके बाद पटना में आज वाहन ईंधन खरीदना कल के मुकाबले सस्ता हो गया है.पटना में आज 1 लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और 1 लीटर डीजल 94.04 रुपये में खरीदा जा सकता है.
- पटना में 1 लीटर पेट्रोल के ताजा दाम- 107.24 रुपये
- पटना में 1 लीटर डीजल के ताजा दाम- 94.04 रुपये
पटना में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत कैसे जानें
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं. आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएंगे. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर, आपको पटना के फ्यूल के रेट जानने हैं, तो आप RSP स्पेस 108412 (पटना का डीलर कोड) लिखकर 92249 92249 पर भेज दें. आपको तुरंत ही एसएमएस मिलेगा, जिसमें वहां के पेट्रोल और डीजल के रेट लिखे होंगे.
ये भी पढ़ें