Patna News: पटना में दुर्गा पूजा और दशहरे के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, भीड़ मैनेजमेंट सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ये है तैयारी
पटना में दुर्गा पूजा और दशहरा कार्यक्रम के दौरान इस बार काफी भीड़ जुटने की संभावना है. ऐसे में जिले की पुलिस ने भी भीड़ मैनेजमेंट से लेकर कई तैयारिया की हैं.
Durga Puja 2022: बिहार की राजधानी पटना में भी त्योहारों की रौनक देखते ही बन रही है. वहीं सड़कों पर भी काफी भीड़ भाड़ नजर आ रही है. दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सजे हुए हैं और लोगों में दो साल बाद बिना किसी प्रतिबंध के दुर्गा पूजा व दशहरे के आयोजनों को लेकर काफी उत्साह भी देखा जा रहा है. ऐसे में त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस भी पूरी तरह तैयार है. पटना पुलिस ने दुर्गा पूजा व दशहरे पर कई मार्गों के परिवर्तन सहित भीड़ मैनेजमेंट को लेकर खास तैयारी की है.
बड़ें पंडालों को सीसीटीवी से किया गया है लैस
बता दे कि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना जिले के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जिलले में इस बार 1 हजार 387 दुर्गा पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है. सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक भी की जा चुकी है. बड़े पंडालों को इस बार सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा की जाएगी. इसके अलावा पंडालों में स्टैटिक्स फोर्स की भ तैनाती रहेगी. साथ ही मोबाइल व क्यूआरटी भी किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अलर्ट मोड पर रहेंगी.
पटना के पांच फ्लाइओवरों पर रहेगी पुलिस की पैनी निगाह
एसएसपी ने ये भी बताया कि पटना के पांच फ्लाइओवरों गंगा पाथ वे, बेली रोड फ्लाइओवर, दीघा एम्स एलिवेटेड रोड, चिड़िया टांड से जुड़े सभी फ्लाइओवर व अटल पथ पर बाइकर्स पर भी पुलिस की निगाह रहेगी. इसके लिए रात आठ बजे से सुबह 4 बजे तक स्पेशल चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा. रेसिंग करते या तेज स्पीड में बाइक चलाते पकड़ें जाने पर जुर्माना तो लगेगा ही बाइक भी जब्त कर ली जाएगी.
गांधी मैदान में दशहरे आयोजन के दौरान पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था
दशहरे के कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी. इसके लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन सब सेक्टर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा बलों के साथ मैदान खाली होने तक डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से पूरे मैदान पर नजर रखी जाएगी. इनके अलावा महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. मैदान में अस्थायी कंट्रोल रुम भी बनाए जाएंगे. वहीं वाच टावरों से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी. इतना ही नहीं नगरपालिका के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी किया जाएगा. इस दौरान यातायात मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी की होगी.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कितना सस्ता हुआ तेल?