Cyber Fraud: पटना में साइबर अपराधियो के खिलाफ पुलिस लगातार कारर्वाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन जालसाजों को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से साढ़े 10 लाख रुपये समेत कई साइबर क्राइम से जुड़े सामान भी जब्त किए हैं. ये जानकारी पटना के सिटी एसपी मध्य अंबरिश राहुल ने दी है.
सिटी एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी ने बताया कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में जालसाज एक कॉलसेंटर के जरिए अंरराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने बाताया कि आरोपी अमेरिका के लोगों को झांसा देकर अमेरिका में फर्जी अकाउंट में पैसा मंगवाते थे और वहां से भारत के बैंक में ट्रांसफर करा लेते थे.
आरोपी कैसे कर रहे थे फ्रॉड
सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में लोगों के कंप्यूटर में स्काइप टेक्स्ट नाउ के जरिए इंग्लिश में बात कर मैलवेयर रैनसमवेयर जैसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करा देते थे और इस कारण कंप्यूटर सिस्टर काफी स्लो हो जाता था. इसके बाद वे कॉल सेंटर से इंटरनेट कॉल के जरिए अमेरिका के इन लोगों को झांसे में लेते थे और फिर टोल फ्री नंबर देकर सिस्टम में AnyDesk डाउलोड करा देते थे. इसके बाद आरोपियों को कमांड मिल जाती थी.
गैंग के मास्टरमाइंड समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज
आरोपियों ने बताया कि सिस्टम ठीक करने के नाम पर वे फर्जी प्लान बेचकर अमेरिका के फर्जी अकाउंट में पैसे मंगवाते थे. डॉलर में मिले पैसों को कई अलग-अलग तरीकों से भारतीय बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस ने मौके से कई दस्तावेज बरामद किए हैं साथ ही कई लैपटॉप और पैन ड्राइव समेत कई अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंड पटना के मनेर निवासी पिंटू सिंह है. उसने पाटलिपुत्र इलाके में किराए पर फ्लैट लेकर कॉल सेंटर खोला हुआ था. पुलिस ने गिरोह के मुखिया समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें