Patna Sri Krishna Janmashtami: देश भर के मंदिरों में श्री कृष्ण के जन्म को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं पटना में भी श्रीकृष्ण जनमाष्टमी (Sri Krishna Janmashtami) की तैयारियां जोरो-शोरों पर शुरू हो गई हैं. यहां 19 और 20 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि पटना (Patna) के इस्कॉन मंदिर में आयोजित किए जाने वाले आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस साल लगभग 50 हजार भक्तों के  शामिल होने की संभावना है. ऐसे में मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं.


जन्माष्टमी पर देश के कई हिस्सों से आएंगे श्रद्धालु
पटना स्थित इस्कॉन मंदिर के प्रमुख कृष्ण कृपा दास ने कहा कि बौद्ध मार्ग स्थित मंदिर परिसर में दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन उद्योगपति एल एन पोद्दार करेंगे और इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होंगे. दास ने कहा, "जन्माष्टमी ईश्वर के साथ मनुष्य के शाश्वत बंधन पर चेतना पैदा करने का अवसर है."


इस्कॉन मंदिर में हर रोज आते हैं सैंकड़ों श्रद्धालु
कई नई विशेषताओं और आकर्षक पुस्तकालय के साथ इस्कॉन मंदिर राज्य की राजधानी के आकर्षण का केंद्र बन गया है और हर दिन सैकड़ों लोग भगवान कृष्ण की पूजा करने आते हैंय


प्रभुपदा अविर्भाव 20 अगस्त को मनाया जाएगा
इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास के अनुसार, कोलकाता का एक प्रतिष्ठित संगठन भगवान कृष्ण की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित पारंपरिक नृत्य पेश करेगा. उन्होंने कहा, "प्रभुपदा अविर्भाव 20 अगस्त को 'महाभिषेक' और अन्य कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा."


ये भी पढ़ें


Independence Day 2022: पटना में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत झंडे की डिमांड बढ़ी, दुकानदारों की कमाई में भी हुआ इजाफा


Patna Crime News:जेल की फॉल्स सीलिंग तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था चोर, पुलिस ने ऐसे किया दोबारा गिरफ्तार