Patna Train Cancelled: गुरुवार यानी आज पटना में कई ट्रेनें रद्द की गई है. दरअसल कोटशिला और राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल अवसंरचना से संबंधित कार्य किया जा रहा है जिसके चलते रेलवे यातायात ब्लॉक रहेगा. ऐसे में इस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों के परिचान में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों कैंसिल की गई हैं. वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेट कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया है या उन्हें नियंत्रित करके चलाया जाएगा.


11 अगस्त को किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल



  • ट्रेन नंबर 12365/66 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है

  • ट्रेन नंबर 12019/20 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस रद्द की गई है.

  • ट्रेन नंबर 13319/20 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस भी रद्द की गई है.

  • ट्रेन नंबर 13503/04 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द की गई है.


किन ट्रेनों को किया जाएगा पुनर्निर्धारित
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को 320 मिनट तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा.


इन ट्रेन का बदला गया है रूट


बता दें कि 10 अगस्त को पुरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12801 का पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस बदले रूट वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह-नेसुबो गोमो के रास्ते परिचालन किया जाएगा. वहीं झारग्राम और धनबाद के बीच 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी नंबर 18019/18020 मेमू एक्सप्रेस का शॉर्ट टर्निमिनेशन बोकारो स्टील सिटी में होगा.


ये भी पढ़ें


Patna Metro: पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए ऑल्टरनेट रूट्स का सर्वे हुआ शुरू, जानिए-किन मार्गों का ट्रैफिक किया जा सकता है डायवर्ट


Patna Crime News: पटना पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 8 लुटेरे गिरफ्तार