Patna News: कोरोना महामारी की वजह से लोग दो साल तक त्योहारों की खुशियां उत्साह के साथ नहीं मना पाए थे. वहीं अब जब सभी कोरोना प्रतिबंध हटा दिए गए हैं तो एक बार फिर आगामी त्योहारों को रौनक देखते ही बन रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी नवरात्रि की धूम है तो वहीं रावण दहन को लेकर तैयरियां भी चल रही है. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में कोरोना महामारी के बाद पहली बार रावण दहन का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. ऐसे में दहशरे पर गांधी मैदान में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन से लेकर लाइटिंग, सुगम यातायात, पेयजल, साफ-सफाई और अग्निशमन सहित कई इंतजाम किए जा रहे हैं.
वहीं दशहरे पर गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था भी खास रहेगी. बता दें कि चार सेक्टर में दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी. आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त रवि कुमार ने जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित तमाम अधिकारियो के साथ गांधी मैदान का दौरा भी किया था.
रावण दहन के दिन गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहने के निर्देश
इस दौरान नगर आयुक्त अनिमेश कुमार परासर भी मौजूद रहे थे. वहीं बाद में उन्होंने बताया कि दशहरे के आयोजन को लेकर गांधी मैदान के चारों ओर 34 हाईमास्ट लाइट और 136 स्ट्रीट लाइट खंभे लगाए गए हैं. निगम और बिजली विभाग लाइटिंग के पर्याप्त बंदोबस्त कर रहे हैं. आयुक्त द्वारा भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को सभी गेट की ग्रिसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान सभी गेट खुले रहने चाहिए. इसके साथ ही मैदान के समतलीकरण, पेड़ों की कटाई छटाई और बैरिकेडिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
रावण दहन के लिए सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा गांधी मैदान
दशहरे के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी. इसके लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन सब सेक्टर में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा बलों के साथ मैदान खाली होने तक डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से पूरे मैदान पर नजर रखी जाएगी.
गांधी मैदान में भीड़ की निगरानी के लिए अस्थायी कंट्रोल रूम बनेंगे
इनके अलावा महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. मैदान में अस्थायी कंट्रोल रुम भी बनाए जाएंगे. वहीं वाच टावरों से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी. इतना ही नहीं नगरपालिका के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी किया जाएगा. इस दौरान यातायात मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी की होगी.
ये भी पढ़ें
Patna Petrol Diesel Prices: पटना में आज पेट्रोल-डीजल खरीदना हुआ महंगा, जानिए- क्या है लेटेस्ट रेट?
Patna Weather Forecast: पटना में आज भी बरसेंगे बादल, जानिए इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?