पटना: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) मामले की जांच की कमान संभालते ही एनआईए (NIA) एक्शन में आ गई है. गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ, मोतिहारी, नालंदा, दरभंगा और मधुबनी में एनआईए की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों व विभिन्न दस्तावेजों को जब्त किया गया है. एनआईए की टीम पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज के गुलिस्ता मोहल्ला वाले घर पहुंची. यहां उसके परिजनों से पूछताछ की गई. एनआईए की टीम ने घर की तलाशी ली. छापेमारी के दौरान घर से कोई दस्तावेज नहीं मिला.


एनआईए गुरुवार की सुबह मोतिहारी के चकिया भी पहुंची. यहां पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर की तलाशी ली गई. उसके आतंकी कनेक्शन को खंगाला गया. रियाज फरार है. वह पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है. वहीं दरभंगा में उर्दू बाजार में नुरुद्दीन जंगी के घर छापेमारी हुई है. वहां उसकी मां और परिजनों से चार घंटे तक पूछताछ हुई. नुरुद्दीन जंगी जेल में है. इसके घर एनआईए की छह सदस्यीय टीम गई थी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में BJP की प्रवास यात्रा, वो कौन सी 43 सीटें हैं जिसे भूल गई पार्टी?


सनाउल्लाह के घर से मोबाइल और दस्तावेज जब्त


दरभंगा के सिंहवाड़ा में मोहम्मद मुस्तकीम व मोहम्मद सनाउल्लाह के घर छापेमारी हुई. दोनों के परिजनों से पूछताछ हुई है. दोनों फरार हैं. दोनों के आतंकी कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं. सनाउल्लाह के पिता के मोबाइल और पीएफआई से जुड़े 12 पन्नों की एक दस्तावेज एनआईए अपने साथ ले गई है. दरभंगा में एनआईए की तीन टीम में 21 सदस्य थे. इसमें दो डीएसपी रैंक के अधिकारी थे जबकि तीन इंस्पेक्टर थे. 


एनआईए की टीम ने मधुबनी के बासोपट्टी में पीएफआई सदस्य मो. तौसीफ की तलाश में छापेमारी की है. इसके घर के सभी सदस्यों से लंबी पूछताछ की गई है. तौसीन पीएफआई के मिथिलांचल का अध्यक्ष है. सूत्रों के अनुसार उसके घर से एक पीएफआई की किताब एनआईए ले गई है.


नालंदा में शमीम अख्तर के यहां रेड


नालंदा में एनआईए ने एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के यहां छापेमारी की. फुलवारीशरीफ आतंकी कनेक्शन में नाम आने के बाद से शमीम अख्तर अंडरग्राउंड हो गया है. उसके ऊपर पार्टी के लिए धन इकट्ठा कराने और लोगों को पनाह देने का आरोप लगा है. नालंदा में लहेरी थाना क्षेत्र में कटरापर नदीपर मोड़ के मोहम्मद असगर अली के यहां भी छापेमारी हुई है. गढ़पार के लाल बाबू उर्फ मो. सिराज के घर भी हो रही थी. यह सब एसडीपीआई से जुड़े हुए हैं.


बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एनआईए ने फुलवारी शरीफ के टेरर मॉड्यूल (पीएफआई की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग) मामले में जांच शुरू की है. यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है. गजवा-ए-हिंद मामले में फीडबैक पटना पुलिस से लिया गया है. कल से इस मामले में भी जांच शुरू होगी. 


यह भी पढ़ें- Madhubani News: नकली ID दिखाकर कहते थे- हम CID से हैं... यह सुनकर डर जाते थे लोग, बिहार के मधुबनी का मामला