Dussehra 2022: देशभर में आज दशहरे का पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन रावण दहन किया जाता है. पौराणिक कथाओ के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने माता सीता को रावण के चंगुल से मुक्त काराया था और रावण का वध किया था. बिहार की राजधानी पटना में भी दशहरे के पर्व की रौनक देखते ही बन रही है. यहां कई जगहों पर आज रावण दहन किया जाएगा. चलिए जानते हैं पटना में रावण दहन का समय क्या है.


पटना में रावण दहन का सटीक समय क्या है?


पटना में रावण दहन का समय शाम 4 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट पर है.


पटना के गांधी मैदान में होगा रावण दहन
बता दें कि पटना के ऐताहासिक गांधी मैदान में रावण दहन किया जाएगा. यहां 1954 से दशहरा महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हालांकि पिछले दो साल से कोरोना प्रतिबंधों की वजह से रावण दहन कार्यक्रम नहीं हो पाया था लेकिन इस साल बिना प्रतिबंधो के रावण दहन किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बाद पटना के गांधी मैदान में इको फ्रेंडली रावण दहन होगा. गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में रावण दहन को देखतने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.


साढ़े चार बजे से शुरू हो जाएगा रावण दहन कार्यक्रम
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से शुरू हो जाएगा. पांच बजे रावण के पुतले का दहन होगा. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहेंहगे. सीएम नीतीश कुमार द्वाका पहले भगवान राम व भ्राता लक्ष्ण की पहले आरती उतारेंगे और इसके साथ ही रावण दह कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


Patna Petrol Diesel Prices: दशहरे पर पटना में पेट्रोल-डीजल खरीदना हुआ महंगा! ताजा रेट फौरन यहां करें चेक


Patna Weather Forecast: पटना में आज झमाझम बारिश का अनुमान, दशहरे पर घूमने की प्लानिंग करने से पहले जान लें- मौसम का ताजा अपडेट