Durga Puja 2022: देशभर में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) की तैयारियां काफी उत्साह के साथ की जा रही हैं. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भी दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर हो रही हैं. गौरतलब है कि अब जब कोरोना प्रतिबंध पूरी तरह से हटाए जा चुके हैं को इस साल पटना में दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा. इसके लिए पटना शहर में जगह-जगह भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं.
पटना में बन रहे पंडाल किसी ने किसी थीम पर बेस्ड
बता दें कि पटना में दुर्गा पूजा के लिए बनाए जा रहे पंडाल किसी न किसी थीम पर बेस्ड हैं. किसी पंडाल में मदुरई का मिनाक्षी टेंपल दर्शाया जाएगा तो कहीं पर इंडोनेशिया के प्रसिद्ध प्रम्बानन मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. इन सबमें बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, सिपारा और खाजपुरा में बनाए जा रहे 4 पंडाल काफी भव्य बताए जा रहे हैं.
बोरिंग रोड के पंडाल में कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल दिखेगा
पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल की तर्ज पर भव्य दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल की ऊंचाई 60 फीट और चौड़ाई 50 फीट रखी गई है. बता दें कि झारखंड के मधुपुर से आए सात कारीगर इस पंडाल को निर्मित कर रहे हैं. वही मूर्ति निर्माण के लिए कोलकाता के पांच कारीगरों को बुलाया गया है. 12 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति को एक ही फ्रेम में बनाया जाएगा. बता दें कि पंडाल को बनाने में 5 लाख की लागत आएगी जबिक मूर्ति पर डेढ़ लाख रुपए खर्च होगें.
इंडोनेशिया मंदिर की तर्ज पर होगा डाकबंगला चौराहे का पंडाल
पटना के डाकबंगला चौराहे पर इंडोनेशिया मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. यहां पहली बार स्टोन का पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल का ऊंचाई 90 फीट और चौड़ाई 55 फीट रखी गई है. पंडाल में स्टोन, शीशा और शिप वर्क नजर आएगा. इस पंडाल को बनाने के लिए खासतौर पर बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं.
सिपारा का पंडाल मीनाक्षी अम्मन टेंपल की तर्ज पर होगा
पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर पूजा पंडाल को भी काफी भव्य तरीके बनाया जा रहा है. यहां दुर्गा पूजा पंडाल को तमिलनाडु के मदुरई मीनाक्षी अम्मन मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. यहां आसमान में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. आयोजकों के मुताबिक इस पंडाल को बनाने में 25 लाख की लागत आएगी. पंडाल के निर्माण के लिए खासतौर पर बंगाल और झारखंड से कारीगर बुलाए गए हैं. यहां इस साल लेजर लाइट शो भी रखा गया है.
खाजपुरा का पंडाल फिल्म बाहुबली के महिष्मति महल की तर्ज पर बनेगा
खाजपुरा शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति इस बार फिल्म बाहुबली के महिष्मति महल की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करा रही है. पंजाल में दुर्गा मां की 14 फीट की प्रतिमा लगाई जाएगी. यहां लाइटिंग भी काफी आकर्षक होगी.
ये भी पढ़ें