Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यहां एक रिटायर डीएसपी की कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना राजीवनगर थानांतर्गत जयप्रकाश नहर नाले के पास की है. वहीं हैरानी की बात ये है कि पुलिवालों ने भी मामले में पीड़ित का साथ देने की बजाय आरोपियों का पक्ष लिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रिटायर डीएसपी नरेश प्रसाद शर्मा अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने उनकी गाडी में टक्कर मार दी. वहीं नरेश प्रसाद ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान लाठी-डंडों से रिटायर डीएसपी की जमकर पिटाई की गई. हालांकि पीडित रिटायर डीएसपी ने मारपीट करने वाले दोनों युवकों को आम लोगों की मदद से पकड़ लिया और फिर उन्होंने दोनों आरोपियो को राजीवनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया था.
रिटायर डीएसपी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
वहीं मामले को लेकर पीड़ित नरेश प्रसाद शर्मा राजीवनगर थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद केस भी दर्ज करवाया है. लेकिन रिटायर डीएसपी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि वे जब थाने गए तो मुंशी व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन पर मामले में सुलह करने के लिए दबाव बनाया और किसी ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और बाद में दोनों युवकों को छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें