Patna University Course:  पटना यूनिवर्सिटी (PU) के मानव संसाधन विकास केंद्र (HRDC) ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए दो रिफ्रेशर कोर्स शुरू किए हैं. जहां एक कोर्स मैथिली के शिक्षकों के लिए है तो वहीं दूसरा एक शॉर्ट टर्म कोर्स जेंडर सेंसिटाइजेशन है मैथिली रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन करते हुए पीयू मैथिली विभाग के पूर्व प्रमुख इंद्र कांत झा ने खेद जताते हुए कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और साहित्य के बावजूद मैथिली विषय आधुनिक युवाओं को आकर्षित नहीं कर रहा है.


रिफ्रेशर कोर्स शिक्षकों की नॉलिज को बढ़ाएगा
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के आठवें शेड्यूल में मैथिली को शामिल करने से यूपीएससी या बीपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओं के इच्छुक छात्रों द्वारा विषय की पेशकश की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पीयू के एकेडमिक ग्रोथ में रिफ्रेशर कोर्स शिक्षकों के ज्ञान को समृद्ध करेगा. उन्होंने प्रतिभागियों से छात्रों को साहित्यिक गतिविधियों में रुचि लेने और मैथिली की सेवा करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.वहीं पीयू मानविकी संकाय के डीन तरुण कुमार ने मिथिला की गौरवशाली संस्कृति और मैथिली भाषा और साहित्य की समृद्धि की प्रशंसा की. उन्होंने मिथिला की लोक कला और साहित्य के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया.


3 सितंबर तक 43 शिक्षक रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेंगे
एचआरडीसी के निदेशक अतुल आदित्य पांडे ने कहा कि 3 सितंबर तक विभिन्न कॉलेजों के 43 शिक्षक रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेंगे. कोर्स कोऑर्डिनेटर अरुणा चौधरी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और रिफ्रेशर कोर्स के महत्व को बताया. वहीं पीयू के प्रो-वाइस चांसलर अजय कुमार सिंह ने जेंडर सेंसिटाइजेशन पर शॉर्ट टर्म ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन किया.


ये भी पढ़ें


Patna Underground Metro: पटना में तेजी से बढ़ रहा है अंडरग्राउंड मेट्रो का काम, जंक्शन से आकाशवाणी तक बनेंगी दोहरी सुरंग


Patna News: पटना से दर्दनाक खबर, एलसीटी घाट पर गंगा नदी में डूबे दो बच्चे, गुस्साए लोगों ने सड़क पर काटा बवाल