Patna Weather Forecast: पटना में आज भी होगी बूंदाबांदी, जानिए- मौसम विभाग ने क्या जारी की है चेतावनी
Patna Weather Forecast: पटना में आज भी मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग ने एक या दो बार हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है जिससे तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं.
Patna Weather Update: बिहार की राजधानी पटना (Patna) समेत तमाम जिलों में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. मंगलवार से पटना में हल्की बौछारें पड़ रही हैं बुधवार को भी मौसम काफी सुहावना रहा जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन पटना में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. मौसम वैज्ञानियों के अनुसार मानसून की सक्रियता बढ़ने की वजह से यहां बारिश के आसार बढ़ गए हैं. वहीं पटना समेत तमाम जिलों में हो रही बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट आई है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक पटना में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. 16 सितंबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बूंदाबादी हो सकती है. वहीं 17 और 18 सितंबर को धूल भरी आंधी के साथ गर्जन और बारिश की संभावलना बै, 19 और 20 सितंबर को पटना में बारिश होगी. जहां तक तापमान की बात है तो पटना में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार, 15 सितंबर को प्रदेश के 28 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के 12 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण,गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौत, अररिया सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़े
Patna Gandhi Maidan: पटना के गांधी मैदान को बुक करना होगा अब बेहद आसान, जल्द ऑनलाइन होगी प्रक्रिया