Patna Weather Update:  राजधानी पटना (Patna) सहित बिहार (Bihar) के तमाम जिलों में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है. पटना में हल्की फुहारों ने मौसम को सुहावना बनाया हुआ है इस कारण लोगों को गर्मी और से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी पटना में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहने वाला है.पटना में रविवार को भी हल्की बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया और लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा 


पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 19 सितंबर, सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश या गरज के साथ तूफान या धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. 20 और 21 सितंबर को भी पटना में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जाताया गया है. इसके बाद 22 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं 23 और 24 सितंबर को पटना में बारिश के आसार हैं.जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


पटना में ठनका गिरने से एक की मौत
पटना स्थित बाढ़ में ठनका गिरने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए. इनका इलाज पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.इन सबके बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, सारण, शेखपुरा और सिवान मं हल्की से मध्य बारिश की संभावना जाती है. साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें


Patna Gold-Silver Rate Today: पटना में आज महंगा हो गया है सोना-चांदी, खरीदने से पहले यहां चेक कर लें लेटेस्ट रेट


Patna News: तख्त श्री हरि मंदिर साहिब के 'लंगर' को मिलने वाला है 'भोग सर्टिफिकेट', जानिए क्या होता है ये प्रमाणपत्र