Patna Weather Update: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मासनून अब अपने वापसी दौर में है लेकिन पटना में अभी कुछ और दिन हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं बुधवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और बौछार भी पड़ी. वहीं मौसम विभाग ने पटना में आज भी बारिश का अनुमान जताया है.


पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 22 सितंबर, गुरुवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान एक या दो बार गरज के साथ बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. 23 और 24 सितंबर को जिले में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके बाद 25 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 सितंबर को पटना में मेघ गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है.जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




पटना में जारी रहेगा अभी बारिश का दौर
बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिल्ली से लेकर बंगाल की खाड़ी तक मानसून की ट्रफलाइन गुजर रही है ऐसे में इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है. पटना सहित बिहार के कई जिलों में भी बरसात का दौर अभी जारी रहने वाला है. वहीं मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस साल धान की फसल वाले बिहार, यूपी समेत आठ राज्यों में कम बारिश दर्ज की गई है.  


ये भी पढ़ें


Patna News: किराएदार ने कुत्ते से कटवाया, मारपीट का आरोप लगा थाने पहुंची मकान मालकिन


Patna Richest district of Bihar: बिहार का सबसे अमीर जिला है पटना, जानिए- कितनी है प्रति व्यक्ति आय