Patna Weather Update: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इस वजह से तापमान में भी गिरावट आई है और लोगों को भयंकर गर्मी से काफी राहत मिली हुई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मासनून अब अपने वापसी दौर में है लेकिन पटना सहित तमाम जिलों में अभी कुछ और दिन हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं गुरुवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और बौछार भी पड़ी. मौसम विभाग ने पटना में शुक्रवार यानी आज भी बारिश का अनुमान जताया है.
पटना में आज होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 23 सितंबर, शुक्रवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी भी चल सकती है. इस दौरान एक या दो बार गरज के साथ बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं 24 को भी जिले में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके बाद 25 और 26 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. 27 और 28 सितंबर को पटना में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पटना में जारी रहेगा अभी बारिश का दौर
मानसून अब अपने वापसी दौर में है लेकिन वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना सहित बिहार के कई जिलों में अभी बरसात का दौर अभी जारी रहने वाला है. इस दौरान हल्की बारिश या बौछार पड़ने की ही संभावना है. वहीं मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस साल धान की फसल वाले बिहार, यूपी समेत आठ राज्यों में कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें