Patna Weather Update: मानसून जाते-जाते भी कई राज्यों में कहर बरपा रहा है. सीजन के आखिरी महीने में भी भारी बारिश का दौर जार है. वहीं बिहार (Bihar) की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से झमाझम पानी बरस रहा है. इस दौरान हल्की फुहारों से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इस वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित तमाम जिलों में कुछ दिन और बौछार पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और बौछार भी पड़ी. मौसम विभाग ने पटना में शनिवार यानी आज भी बारिश की संभावना जताई है
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 24 सितंबर, शुक्रवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ एक या दो बार गरज के साथ बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. 25 सितंबर को भी जिले में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके बाद 26 और 27 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. 28 और 29 सितंबर को पटना में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पटना में जारी रहेगा अभी बारिश का दौर
मानसून अब जाने का मन बना चुका है. हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार से अभी मानसून के पूरी तरह लौटने में कुछ और वक्त लगेगा लेकिन इसका असर अब कम है. लेकिन पटना सहित तमाम जिलों में अभी कुछ और दिन हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस साल धान की फसल वाले बिहार, यूपी समेत आठ राज्यों में कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें