Patna Weather Update: मानसून अब विदा हो रहा है हालांकि सीजन के आखिरी महीने में भी कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हो रही है. इस वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित तमाम जिलों में कुछ दिन और बादल बरसने की संभावना है. रविवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और धूल भरी आंधी के साथ बौछार भी पड़ी. मौसम विभाग ने पटना में सोमवार यानी आज भी बारिश की संभावना जताई है
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 26 सितंबर, सोमवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. पटना में 27 और 28 सितंबर को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे हालांकि इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ एक या दो बार बौछारें पड़ने का अनुमान है. इसके बाद 29 सितंबर को जिले में बादल छाए रहेंगे और हल्की भारी की संभावना है. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को पटना में दौरान धूल भरी आंधी के साथ एक या दो बार बूंदाबांदी या बौछारें पड़ सकती हैं. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पटना में जारी रहेगा अभी बारिश का दौर
मानसून अब जाने के दौर में है लेकिन अभी भी कई राज्यों में बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में भी बादल बरस रहे हैं. वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार से अभी मानसून के पूरी तरह लौटने में कुछ और वक्त लगेगा लेकिन इसका असर अब कम है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ये भी कहा है कि बिहार के निकटवर्ती राज्यों ट्रफ लाइन गुजर रही है इसी कारण एक कम दबाव का केंद्र उत्तर भारत में बना हुआ है जो तेजी से ऊपर उठ रहा है और बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें
Patna Richest district of Bihar: बिहार का सबसे अमीर जिला है पटना, जानिए- कितनी है प्रति व्यक्ति आय