Patna Weather Update:  राजधानी पटना (Patna)  समेत बिहार(Bihar) के तमाम जिलों में मानसून अभी भी सक्रिय है. पिछले कई दिनों से यहां हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. हालांकि अब मानसून के जाने का समय है बावजूद इसके गरज के साथ बादल बरस रहे हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश से पटना में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है और तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित तमाम जिलों में अभी कुछ दिन और झमाझम पानी बरसने की संभावना है. मंगलवार को भी जिले में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हुई. वहीं  मौसम विभाग ने पटना में बुधवार यानी आज भी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है


पटना में आज क्या है बारिश को लेकर भविष्यवाणी?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 28 सितंबर, बुधवार को दिन भर आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं पटना में  29 सितंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बौछारें पड़ने का अनुमान है. इसके बाद 30 सितंबर को जिले में बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 1 और 2 अक्टूबर को पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 3 अक्टूबर को यहां धूलभरी आंधी के साथ बौछार पड़ने की संभावना हैं. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




पटना में अभी भारी बारिश की संभावना नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राज्य में इस समय पछुआ हवा का फ्लो बना हुआ है इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी बना हुआ है. इसी वजह से पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात, मेघ गर्जन र हल्की बारिश का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Patna News: अब हाईवे किनारे लग्जरी ढाबे या रेस्टोरेंट खोलने के लिए मिलेगी 50 लाख तक की सब्सिडी, जानिए- पूरी डिटेल


Patna News: पटना में दुर्गा पूजा और दशहरे के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, भीड़ मैनेजमेंट सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ये है तैयारी