Patna Weather Update: बिहार(Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के तमाम जिलों में पिछले कुछ दिनां से लगतार बूंदाबांदी या हल्की से मध्य बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित प्रदेश के दक्षिणी भागो में दशहरे के मौके पर भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसमी परिस्थितियों के मुताबिक पूर्वोत्तर भाग में अक्टूबर के 15 दिनों तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं. वहीं गुरुवार को भी प्रदेश की राजधानी पटना में दोपहर बाद बादल छा गए और इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इस कारण मौसम तो सुहाना हो ही गया साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट आई. वहीं मौसम विभाग ने आज भी पटना सहित आस-पास के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 30 सितंबर, शुक्रवार को दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं पटना में 1 अकटूबर को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बौछार या बारिश का अनुमान है. इसके बाद 2 अक्टूबर को जिले बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहाना रहेगा. वहीं 3 अक्टूबर को पटना में मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने और बारिश की संभावना है.इसके बाद 4 और 5 अक्टूबर को भी जिले में बादल छाए रहने के साथ बारिश या तूफान आने की संभावना है जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पटना में अक्टूबर मध्य तक जारी रह सकती है मानसून गतिविधियां
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार राज्य में पछुआ हवा का फ्लो बना हुआ है इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी बना हुआ है. इसी वजह से पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों से वज्रपात, मेघ गर्जन और हल्की बारिश हो रही थी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना समेत आस-पास के इलाकों में मध्य अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां बने रहने के संकेत दिए हैं.
ये भी पढ़ें