Patna Weather Forecast: पटना में आज झमाझम बारिश का अनुमान, दशहरे पर घूमने की प्लानिंग करने से पहले जान लें- मौसम का ताजा अपडेट
Patna Weather पटना में आज दशहरे के त्योहार पर भी बारिश की संभावना है.मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजधानी सहित प्रदेश के तमाम जिलों में अगले दो दिन तक वर्षा की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.
Patna Weather Update: आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के तमाम जिलों में भी लोग दशहरे के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन आज बारिश दशहरे के मजे को किरकिरा कर सकती है. दरअसल पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भी नवमी के दिन पटना समेत कई जिलों में तेज हवाएं चली और बारिश भी हुई थी. वहीं आज भी झमाझम पानी बरसने के पूरे आसार हैं.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 5 अक्टूबर, बुधवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पटना में 6, 7 और 8 अकटूबर को धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 9 और 10 अक्टूबर को जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पटना में नवरात्रि के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिम मध्य एवं उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिस वजह से बारिश की गतिविधि जारी है. वहीं मौसम विभाग ने नवरात्रि के बाद अब पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम बदलेगा और लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा. अक्टूबर महीने से सी कुहासा भी शुरू हो जाएगा. दीवाली के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने लगेगी.
ये भी पढ़ें
Patna News: दशहरे पर पीएमसीएच और IGIMS में 24 घंटे अवेलेबल रहेंगे डॉक्टर्स, OPD सेवा रहेगी बंद