Patna Weather Forecast: पटना में आज भी बरसेंगे बादल, अब सुबह-शाम ठंड़ का होने लगेगा एहसास, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Patna Weather पटना में आज भी बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजधानी सहित प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार हो रही वर्षा की वजह से अब सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा.
Patna Weather Update: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के तमाम जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और झमाझम पानी बरस रहा है. बुधवार को दशहरे पर भी पटना समेत कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई. इस वजह से दशहरा मेले का मजा भी फीका हो गया. वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में अभी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि अब सुबह-शाम लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास होने लगेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज भी बारिश की संभावना है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज, 6 अक्टूबर, गुरुवार को दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज एक या दो बार हल्की बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं पटना में 7 अकटूबर को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. 8 और 9 अक्टूबर को पटना में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 10 अक्टूबर को जिले में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना है. 11अक्टूबर को यहां अच्छी बारिश हो सकती है. जहां तक तापमान की बात है तो राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पटना में अब सुबह-शाम हो रही हल्की ठंड़
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिम मध्य एवं उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिस वजह से बारिश की गतिविधि जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक लगातार हो रही बूंदाबांदी या हल्की बारिश की वजह से अब पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी शुरू हो जाएगा. दीवाली के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें
Patna Gold-Silver Rate Today: पटना में आज दशहरे पर बढ़ गए सोने-चांदी के दाम, जानिए- कितना हुआ महंगा