Patna News: अक्सर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग हारी-बीमारी होने पर झोलाछाप डॉक्टरों के पास दवा-दारू कराने पहुंच जाते हैं. लेकिन ये झोलाछाप डॉक्टर उल्टी-सीधी दवाई देकर मरीज की जान से खिलवाड़ करते हैं. हाल ही में पटना में झोला छाप डॉक्टर ने एक बच्चे की जान ही ले दी. दरअसल मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट का है. यहां रहने वाली दुलारी देवी के आठ साल के बेटे की मौत कथित तौर पर झोलछाप डॉक्टर के द्वारा  दिए गए एक इंजेक्शन देने की वजह से हुई


बड़े बेटे को इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत
बेटे को खोने के गम से निढाल मां दुलारी देवी ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे बैजू का इलाज कराने के लिए जर्राही क्लिनिक चलाने वाले एक डॉक्टर फैजल इमाम के पास गई थी. लेकिन डॉक्टर ने उसके बड़े बेटे को भी इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही दुलारी के बड़े बेटे रोहित की तबियत बिगड़ गई.


परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
दुलारी देवी ने बताया कि इंजेक्शन के बाद रोहित की तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर उन्हें वहां से भगाने लगा. वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही रोहित ने दम तोड़ दिया. रोहित की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.


पुलिस ने घटना की पुष्टि की
मामला बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंचा है. वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इधर बुद्धा कॉलोनी के प्रभारी थानेदार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉ फैजल इमाम के पास इलाज के दौरान बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है.   


ये भी पढ़ें


RC Transfer In Bihar: पटना से दिल्ली ला रहे हैं सेकेंड हैंड गाड़ी, तो जानें बिहार में कैसे होता है आरसी ट्रांसफर


Muharram 2022: पटना में 'मुहर्रम' के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था हुई कड़ी, जिले में 335 स्थानों पर तैनात रहेंगे पुलिकर्मी