Video: 'हमहु खोजीले जोड़ीदार' गाने पर पवन सिंह और काजल राघवानी का जोरदार डांस, खूब जम रही जोड़ी
Pawan Singh And Kajal Raghwani SONG: भोजपुरी गाने 'हमहु खोजीले जोड़ीदार' पर पवन सिंह और काजल राघवानी ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का गाना जमकर वायरल हो रहा है.
Pawan Singh And Kajal Raghwani SONG: सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस पवन सिंह और फेमस एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक पुराने गाने ने आग लगा दिया है. काजल राघवानी का भोजपुरी इंडस्ट्री में लगभल सभी एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं. उनका अभिनय काफी शानदार है. वीडियो में उनका एक्सप्रेशन कमाल का होता है. उनके अभिनय के दम पर उनका सभी वीडियो कमाल का हिट होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह और काजल के हॉट गाने के खूब चर्चे हैं.
दरअसल, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी ने एक गाने में एक साथ काम किए हैं. भोजपुरी गाना 'हमहु खोजीले जोड़ीदार' गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. दोनों एक साथ इस गाने पर गजब का डांस कर रहे हैं. इस वायरल गाने में काजल राघवानी ने गजब का एक्सप्रेशन दे रही हैं. इस गाने को देखने के बाद सभी लोग काजल के दीवाने हो गए हैं.
पवन सिंह और काजल राघवानी ने किया शानदार डांस
काजल राघवानी भोजपुरी के लगभग सभी स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. वह निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ अपने अभिनय का जोरदार काम दिखा चुकी हैं. काजल का काफी हिट गाना है. वह अपने एक्सप्रेशन से सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं. भोजपुरी गाने 'हमहु खोजीले जोड़ीदार' काजल एक्टर पवने के साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर यर रोमांटिक डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन
'हमहु खोजीले जोड़ीदार' गाने में काजल ने शानदार का डांस किया है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. काजल और पवन का जोड़ी काफी हिट होता है. दोनों एक साथ काफी शानदार काम करते हैं. इस गाने में काजल पवन के साथ खुलेआम रोमांस करते हुए दिख रही हैं. इस गाने ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है. लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Junction Viral Obscene video: पटना जंक्शन पर चले अश्लील वीडियो के मामले की होगी जांच, कोलकाता पहुंची GRP टीम