PU Admission 2022: पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) से एफिलिएटिड कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट के तहत स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन की रविवार को लास्ट डेट थी. गौरतलब है कि पहली मेधा सूची के अंतर्गत विश्वविद्यालय की कुल सीट का 50 फीसदी नामांकन हो चुका है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार विभिन्न कॉलेजों में कुल मिलाकर 43 सौ सीटें हैं जिनमें से 2 हजार 633 सीटों पर रविवार तक नामांकन दाखिल किया जा चुका है. इनमें सामान्य कोर्सेज के अलावा वोकेशनल कोर्स का नामांकन भी शामिल है.


बीएन कॉलेज में हुए सबसे ज्यादा नामांकन
वहीं पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा एनरोलमेंट बीएन कालेज में 675 हुए हैं. इनमें सामान्य कोर्स के लिए 580 और वोकेशनल कोर्स के लिए 95 नामांकन दाखिल किए गए हैं. वहीं वोकेशनल कोर्स के नामांकन सबसे ज्यादा मगध महिला कॉलेज में 120 सीटों पर हुए हैं.


बची हुई सीटों के लिए जल्द जारी होगी दूसरी मेधा सूची
बता दे कि प्रथम मेधा सूची के तहत नामांनक हो चुके हैं अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बची हुई सीटों के लिए दूसरी मेधा सूची सोमवार या मंगलवार को जारी की जा सकती है. छात्र ध्यान दें कि अगर दूसरी मेधा सूची के नामांकन होने के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो तीसरी मेधा सूची जारी की जायेगी.


ये भी पढ़ें


Patna News: BJP अध्यक्ष नड्डा का पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया विरोध, लगाए गो बैक के नारे


मिसाल: पटना में रोजाना लावारिस कुत्तों को खाना खिलाता है ये ग्रुप, हादसे से बचाने के लिए पहनाते हैं रेडियम का पट्टा