Sharad Yadav Death: आखिरी बार कब पटना आए थे दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव? इन नेताओं से की थी मुलाकात
Sharad Yadav Died: हाल ही में शरद यादव पटना भी आए थे, जिसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनसे रातोंरात मिलने पहुंचे थे.
Sharad Yadav Passes Away: गुरुवार (12 जनवरी) को दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'पापा नहीं रहे.' शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं. वे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. हाल ही में शरद यादव पटना भी आए थे, जिसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनसे रातोंरात मिलने पहुंचे थे.
पूर्व सांसद शरद यादव (Sharad yadav) आखिरी बार 21 सितबंर को पटना पहुंचे थे. वे करीब तीन साल बाद पटना पहुंचे थे. शरद यादव के साथ उनके बेटे शांतनु यादव भी आए थे. इस दौरान देर रात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मिलने के लिए पहुंच गए. कुछ देर तक बैठकर दोनों नेताओं ने बातचीत की. शरद यादव और उनके बेटे शांतनु यादव (Sharad Yadav Son Shantanu Yadav) एक होटल में रुके थे. मुलाकात करने के लिए तेजस्वी यादव रात में होटल में ही गए थे.
शरद यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कही ये बात
होटल में शरद यादव से मुलाकात करने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि काफी अरसे बाद शरद यादव पटना आए हैं. तो उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है. तेजस्वी ने कहा कि अब तो हम लोग सब एक ही दल में हैं. वो हमारे अभिभावक हैं. हम लोगों को उनका आशीर्वाद चाहिए. तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर भी किया.
तीन साल बाद पटना पहुंचे थे शरद यादव
इसके पहले पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर शरद यादव ने कहा कि वह तीन साल के बाद आए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का आग्रह था कि वो एक बार आएं इसलिए वह आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का आग्रह और प्रेम उन्हें लेकर आया. होटल में तेजस्वी और शरद यादव की मुलाकात के बाद शांतनु यादव ने बताया कि क्या क्या बात हुई. शांतुन ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके बड़े भाई हैं. उनके पिता शरद यादव करीब तीन साल के बाद बिहार की धरती पर आए. आरजेडी के जितने भी कार्यकर्ता हैं उनमें उत्साह देखने को मिला. काफी लंबे समय के बाद पिता शरद यादव पटना आए तो तेजस्वी यादव भी मिलने चले आए थे. शांतनु ने कहा कि सिर्फ हाल चाल पर ही बात हुई.
ये भी पढ़ें-