Tej Pratap- Aishwarya Wedding: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. उनकी शादी साल 2018 में जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में दोनों ने तालाक ले लिया. चलिए यहां जानते हैं तेज प्रताप यादव की शादी, झगड़े और तलाक की पूरी कहानी.


साल 2018 के मई महीने में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी शाही अंदाज में की थी. उन्होंने अपने लाड़ले के लिए काफी पढ़ी-लिखी और बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या को चुना था. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था. 



सोशल मीडिया पर छा गई तेज प्रताप-ऐश्वर्या की फोटो
शादी के अलगे ही दिन तेजप्रताप ऐश्वर्या को साइकिल पर भी लेकर निकले थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. उस समय किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया गया होगा कि चंद महीनों में ही तेज प्रताप और ऐशवर्या की शादी तालाक के कागार पर पहुंच जाएगी. तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी को कुछ ही महीने हुए थे कि एक दिन तेजप्रताप ने अचानक से पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक लेने संबंधी आवेदन फाइल कर दिया था. इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया था.लेकिन तेजप्रताप ने साफ-साफ कह दिया कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते हैं और उनका तालाक होकर रहेगा. तेजप्रताप के इस फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी और वहीं लालू और राबड़ी की काफी बदनामी भी हुई थी.



सड़क पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा 


इस दौरान तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए. सड़क पर ही काफी हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था. बहू ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने रोते-बिलखते लालू परिवार पर खूब आरोप लगाए थे.उन्होंने कहा कि उनकी सास राबड़ी देवी ने दहेज के लिए उन पर काफी अत्याचार किए. उनकी ननदें उन्हें ताने मारती थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया था. इसके बाद राजद नेता ने भी राबड़ी देवी का बचाव किया और ऐश्वर्या पर ही सास से मारपीट के आरोप में केस दर्ज करा दिया. इस दौरान कोर्ट में तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का केस चला गया.



नहीं चल सकी तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी


लेकिन सवाल ये कि आखिर क्यों तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई. इसका जवाब तो ये जोड़ी खुद ही दे सकती है. यहां आपको ये भी बता दें कि ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय लालू के करीबी माने जाते थे वहीं राबड़ी ऐश्वर्या को पसंद किया करती थी. ऐश्वर्या काफी मॉर्डन और दिल्ली की पढ़ी लिखी लड़की थी जबकि तेजप्रताप काफी धार्मिक प्रवृति के हैं.



ये भी पढ़ें: Watch: बिहारियों के बीच भी चर्चित हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, सामने आए सतसंग के कई वीडियो