Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने लाइफस्टाइल को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल में होली के मौके पर वह श्रीकृष्ण बनकर बांसुरी बजाते नजर आ रहे थे. तेज प्रताप यादव श्रीकृष्ण के साथ साथ वह भगवान शिव के भी उपासक हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें वह शिवलिंग पर जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं.
इन वीडियोज को खुद तेज प्रताप प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में तेज प्रताप भगवान शिव की सच्चे मन से भक्ति करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तेज प्रताप भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त भी बताए जाते हैं.
सावन के महीने में वह हर रोज भगवान शिव की भक्ति करते नजर आते हैं. वहीं, आम दिनों में भी भगवान शिव के लिए उनकी भक्ति कम नहीं होती. तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
वीडियो देखकर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भैया जैसा कोई नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'यही खासियत इन्हें दूसरों से अलग करती है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखकर मन खुश हो गया.' बता दें कि इन वीडियोज पर अबतक लोगों व्यूज आ चुके हैं. वहीं, लाखों लोग इसे पसंद भी कर चुके हैं. तेज प्रताप यादव अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Bihar: गजब! खगड़िया में दो शादीशुदा महिलाओं को एक-दूसरे के पति से हुआ प्यार, कर ली अदला-बदली