Rajshri Yadav Education: बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव की शादी रेचल से हुई है. उन्होंने दिसंबर 2021 में दिल्ली की रेचल से शादी रचाई. तेजस्वी और रेचल दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते थे और पुराने दोस्त हैं.
रेचल हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वह बचपन से ही दिल्ली में रहती थी. तेजस्वी यादव और रेचल ने नई दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है. शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री यादव रख लिया.
राजश्री ने यहां तक की है पढ़ाई
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री शादी से पहले एक एयर-होस्टेस के रूप में काम करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री की क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन बताई गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री शादी से पहले एक विमान क्षेत्र में केबिन क्रू सदस्य के रूप में भी काम करती थीं.
हरियाणा की रहने वाली हैं राजश्री
राजश्री मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं. उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं. बता दें कि तेजस्वी की दुल्हनिया राजश्री यादव गर्भवती हैं और काफी समय से दिल्ली में ही हैं. कुछ दिन पहले ही तेजस्वी उनसे मिलने दिल्ली गए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में ही राजश्री यादव की डिलीवरी होने वाली है.
दोनों हैं बचपन के दोस्त
तेजस्वी यादव और राजश्री दोनों बचपन से ही दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं. दोनों की स्कूल की दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों 8 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए और एक दूसरे को हमसफर चुन लिया. रेचल उर्फ राजश्री भले ही क्रिश्चियन समाज की हैं, लेकिन अब वह पूरी तरह से एक भारतीय नारी के रूप में नजर आती हैं. शादी के बाद वह रेचल से राजश्री यादव हो चुकीं हैं.
ये भी पढ़ें: Video: 'का लगता है पटा लोगे?', भोजपुरी गाने पर एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय का बेजोड़ डांस, लोग बोले- 'मौका तो दीजिए'