Top Mass Communication Colleges in Patna: हाल के कुछ सालों में युवाओं में मीडिया को लेकर उत्साह बड़ा है. इसका एक कारण सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान की सफलता भी है. देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 2020 में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे. वैसे तो इस डिजिटल युग में कोई भी अपनी बात जनसमुदाय तक पहुंचा सकता हैं. लेकिन अगर आप अपनी बात को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत करना चाहते है तो आप पत्रकारिता की स्नातक करने का विचार कर सकते है. अगर आप बिहार की राजधानी पटना से है या वहां आने की सोच रहे है तो आपके पास यहां कई सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज का विकल्प उपलब्ध है.


पटना यूनिवर्सिटी


पटना यूनिवर्सिटी बिहार का सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. इस कॉलेज में बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (बीएमसी) में ग्रेजुएशन का कोर्स उपलब्ध है. पटना यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले लगभग सभी कॉलेजों में इस कोर्स की पढ़ाई होती है. यहां से पढ़े हुए कई पत्रकार देश दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं. इस सरकारी यूनिवर्सिटी की सालाना फीस आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी. बीएमसी कोर्स की सालाना फीस करीब 15 हजार रुपये है.


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी


अगर आप रोज कॉलेज नहीं जाना चाहते है या दूर रहकर पत्रकारिता की स्नातक करना चाहते है तो आपके लिए नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ठीक रहेगी.  ये यूनिवर्सिटी 1987 में स्थापित हुई थी. इसमें आप बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री पार्ट टाइम के तौर में कर सकते है. ये डिग्री 3 साल की है और कुल फीस 8000 रुपए से कम है. 


जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी


इस कॉलेज में 12वीं कक्षा के मार्क्स के आलावा ज़ेवियर एलिजिबिलिटी टेस्ट नाम की इसकी प्रवेश परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर दाखिला होता है. यहाँ बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) के नाम से पत्रकारिता के लिए कोर्स संचालित होता है. यह कोर्स भी 3 साल का होगा और पूरे कोर्स की फीस तक़रीबन 2 लाख बैठती है.


एमिटी यूनिवर्सिटी


भारत में मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी भी काफी प्रतिष्ठित है . इस यूनिवर्सिटी का पटना में बड़ा प्राइवेट कॉलेज है. यहां पर बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) के नाम से कोर्स संचालित होता है. इसमें 1 साल में 2 सेमेस्टर होते है. कुल मिलकर ये कोर्स 3 साल का होगा जिसमें 6 सेमेस्टर होंगे. हर सेमेस्टर में अलग विषय पर फोकस होगा. इसकी सालाना फीस करीब 86,000 के आस पास है.


यह भी पढ़ें -
Holi Celebration Tips 2023: होली का रंग न पड़ने दें फीका, घर से बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें