Valentine Day 2023: 11वीं क्लास में हो गया था प्यार, 4 साल बाद आया फ्रेंड रिक्वेस्ट, पढ़ें वायरल पिंकी की वन साइडेड लव स्टोरी
Pinky-Tejashwi Letter: प्रभात बांधुल्य ने वैलेंटाइन वीक के मौके पर अपनी पहली मोहब्बत के बारे में जिक्र किया है. 11 वहीं क्लास में उनको क्लास की एक लड़की से मोहब्बत हो गई थी.
Pinky-Tejashwi Letter: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले पिंकी नाम की एक लड़की ने अपनी वन साइडेड प्यार को पाने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक लेटर लिखा था. वैलेंटाइन वीक में सोशल मीडिया पर पिंकी की चिट्ठी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि पिंकी के लवर प्रभात बांधुल्य एक साहित्यकार हैं. पिंकी के वायरल लेटर के बाद प्रभात बांधुल्य काफी चर्चा में आ गए थे. अब उन्होंने वैलेंटाइन वीक के मौके पर एक प्रेम कहानी साझा किए हैं. प्रभात बांधुल्य ने अपनी पहली प्रेम कहानी के बारे में बताया है. प्रभात बांधुल्य ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनका दिल एक लड़की पे आ गया था. प्रभात ने बताया कि जब वह 11वीं क्लास में पढ़ाई करते थे, तब क्लास की एक लड़की पर एक दिल आ गया था. पढ़ाई के दौरान प्रभात दो काम करते थे. बता दें कि प्रभात पढ़ाई के अलावा उस लड़की को भी इंप्रेस करने की कोशिश करते थे.
साहित्यकार प्रभात ने बताया कि लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश करते थे लेकिन वह लड़की उनको थोड़ा भी भाव नहीं देती थी. उसने मानों कसम खा ली हो कि प्रभात को देखना ही नहीं है. उन्होंने बताया कि वह काफी कोशिश किए उस लड़की को इम्प्रेस करने की लेकिन वह लड़की उनको पलट कर भी नहीं देखती थी. प्रभात लड़की के लिए कई दिनों तक क्लास के बाहर कॉरिडोर में घूमते रहे, लेकिन वह पलटती ही नहीं. साहित्यकार ने बताया कि एक दिन मेरी कॉपी पर किसी ने उस लड़की के नाम का पहला अक्षर लिख दिया था. प्रभात उसको प्यार का संकेत समझ बैठे थे. इसके बाद प्रभात अपना दिल हार बैठे, लेकिन बाद में प्रभात को पता चला कि यह उसकी किसी दोस्त की हरकत है.
पहली मोहब्बत का जिक्र कर भावुक हुए प्रभात
प्रभात अपनी पहली मोहब्बत का जिक्र करते हुए बताते है कि वह क्लास में पंद्रह दिन बाद पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वह क्लास की तीसरे बेंच के कोने में बैठते थे. उन्होंने बताया कि वह एक सामान्य लड़कों की तरह एक साइकिल से स्कूल जाते थे. प्रभात ने बताया कि वह स्कूल डिबेट कंपटीशन में हिस्सा लिए थे. उस डिबेट में वह लड़की भी हिस्सा ली थी. वह बताते हैं कि बहुत प्रयास के बाद वह उस लड़की को कहने में सफल रहे थे कि 'अच्छा बोलती हो तुम'. प्रभात इस बात को डिबेट कंपटीशन में पहला स्थान लाने के बाद बोले थे. प्रभात बताते हैं कि वह सिर्फ थैंक यू बोल कर आगे बढ़ गई. वह बताते हैं कि स्कूल में दोनों लड़का-लड़की साथ में पढ़ाई करते थे, लेकिन लड़के और लड़कियों के बीच एक दूरी थी.
चार साल बाद आया फ्रेंड रिक्वेस्ट
प्रभात उस लड़की को इम्प्रेस नहीं कर पाए थे. प्रभात ने बताया कि वह क्लास 11वीं के बाद स्कूल से निकल गए और कहीं और एडमिशन ले लिया. वह बताते हैं कि स्कूल से जाने के बाद भी उनके दिल वह लड़की कभी नहीं गई. उन्होंने बताया कि चाल साल के बाद उस लड़की का फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. उन्होंने बताया कि उसका फ्रेंड रिक्वेस्ट को देखते ही वह खुशी से उछल गए थे. साहित्यकार प्रभात बताते हैं कि रिक्वेस्ट एकसेपट करने के बाद घंटों बातें हुई. प्रभात ने उस लड़की से स्कूल वाली भी बात को बताया , लड़की प्रभात के बात को सुनकर काफी हंसने लगी. प्रभात बताते हैं कि वह एक-दूसरे से आज भी जुड़े हैं और बातें करते हैं. प्रभात उस लड़की से जब भी पुरानी बात करते हैं तो वह उन्हें कहानीबाज कह कर टाल देती है. प्रभात एक साहित्यकार हैं. उन्होंने अपने दम पर खूब कामयाबी हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: Valentine Day 2023: 'अफेयर की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं', पिंकी ने लिखी तेजस्वी यादव को चिट्ठी, तस्वीर वायरल