Dhirendra Shastri Video: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार ही हर तरफ चर्चा हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप है. इस मामले पर उन्होंने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि वह कोई चमत्कारी आदमी नहीं हैं. वह केवल सनातन धर्म का पालन करते हैं और भगवान बालाजी के भक्त हैं. सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह बिहार के लोगों के बीच आकर प्रवचन दे रहे हैं. खास बात ये है कि बड़ी संख्या में लोग धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुनने पहुंचते हैं. लोग बताते हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन बहुत अच्छा होता है.
वायरल हो रहे वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री राम जनकी विवाह से लेकर हर तरह है प्रवचन देते नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग भी उन्हें बेहद ध्यान से सुन रहे हैं. हाल ही में एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा था कि देश में सनातन धर्म के खिलाफ साजिश चल रही है और वे इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.
रामचरितमानस विवाद पर जानें क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरितमानस पर चल रहे विवाद पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'लोग किस तरह की बातें करते हैं सुनकर दुख होता है. प्रतियां को जलाना बेहद निंदनीय है और ये साफ जाहिर करता है कि सनातनियों को टारगेट करने के लिए, हिंदू आस्था को टारगेट करने के लिए कुछ लोग ये काम कर रहे हैं. सनातनियों को एकजुट होने की जरूरत है और हिंदुओं को एकता बनाए रखनी है.'
ये भी पढ़ें-