Watch: 'पठान' के गाने पर भोजपुरी की इन ऐक्ट्रेस ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, कड़ाके की ठंड में लोगों के छूटे पसीने
Bhojpuri Actresses Video: वीडियो (Video) में नम्रता और मोनालिसा पठान फिल्म के गाने झूमे जो पठान (Jhume Jo Pathan) पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.
![Watch: 'पठान' के गाने पर भोजपुरी की इन ऐक्ट्रेस ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, कड़ाके की ठंड में लोगों के छूटे पसीने Watch bhojpuri actress dance video Raksha Gupta Monalisa Namrata Malla besharam besharam rang jhume jo pathan Watch: 'पठान' के गाने पर भोजपुरी की इन ऐक्ट्रेस ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, कड़ाके की ठंड में लोगों के छूटे पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/515657a529bc059839dce2f559cef3e31674121208518208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Viral Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) के गाने इन दिनों सुर्खियों में हैं. हर कोई इस ट्रेंड पर जमकर डांस कर रहा है. इस ट्रेंड में अपना नाम शामिल करने में भोजपुरी की एक्ट्रेसेज (Bhojpuri Actresses Dace Video) भी पीछे नहीं हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्लाह (Namrata Malla), मोनालिसा (Monalisa) और रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) ने जमकर ठुमके लगाए हैं, जिसके वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो (Video) में नम्रता और मोनालिसा पठान फिल्म के गाने झूमे जो पठान (Jhume Jo Pathan) पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी है. फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेसेज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वहीं, एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने बेशर्म इश्क (Besharm Ishq) गाने पर डांस कर इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इन वीडियोज को अब तक लाखों को लोग देख चुके हैं और तारीफ करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ओपनिंग डे पर पठान की कमाई
'पठान' को लेकर तमाम विवाद चल रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर बायकॉट 'पठान' ट्रेंड करता है लेकिन इन सबके बावजूद ट्रेड एनलिस्ट का अनुमान है कि ये फिल्म शाहरुख खान के करियर की बंपर ओपनर फिल्म साबित होगी. फिल्म पहले दिन 35 से 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है ये अनुमान ट्रेड एनलिस्ट का ही है. ETimes के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने संभावना जताई है कि शाहरुख खान की फिल्म 35 करोड़ से अधिक की कमाई अपने ओपनिंग डे पर करेगी. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट होगी, क्योंकि त्योहारों का हफ्ता फिल्म की कमाई में काफी मदद करता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)