Khan Sir in The Kapil Sharma Show: कुछ हफ्ते पहले द कपिल शर्मा शो में पटना वाले खान सर को एक गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. द कपिल शर्मा शो अपने कॉमेडी के लिए बहुत फेमस है. कपिल इस शो के जरिए सबको कॉमेडी का डोज देते हैं. लेकिन खान सर की एक स्टोरी ने कपिल को भावुक कर देता है. कपिल अपने कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. कपिल अपने शो में पटना वाले खान सर को बुलाए थे. शो के दौरान पटना वाले खान सर अपनी बात को रख रहे थे. खान सर अपने एक स्टूडेंट की स्टोरी को दर्शकों के साथ शेयर कर रहे थे. स्टोरी इतनी इमोशनल थी की कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा भावुक हो जाते हैं.


आप सब लोग खान सर को जानते होंगे. क्योंकि आज खान सर किसी तारीफ के मोहताज नहीं हैं. पूरा देश उनको पसंद करता है. खान सर पटना में ऑनलाइन पढ़ाते हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज बहुत ही निराला है. पटना वाले खान सर ठेठ अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं. बहुत लोग खान सर के वीडियो को खुद को मोटिवेट होने के लिए सुनते हैं. खान सर पढ़ाने के के दौरान बच्चों को मोटिवेट भी करते हैं. उनके पढ़ाने के अंदाज ने उनको पूरे देश में फेमस कर दिया है.


खान सर ने यूपीएससी की फीस को मात्र 7.5 हजार कर दिया
हाल ही में पटना वाले खान सर को द कपिल शर्मा शो में बुलाया गया था. इस शो का एक किल्प को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना वाले खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नजर आते हैं. खान सर इस शो में एक गरीब छात्र की बात करते हैं, गरीब तो है लेकिन पढ़ने की उसकी चाह ने खान सर को पैसे नहीं लेने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल खान सर शो के दौरान बताते है कि यूपीएससी की फीस 2.5 लाख रुपये से घटाकर 7.5 हजार रुपये में कर दिया है. 






स्टूडेंट की स्टोरी सुन हैरान रह गए सभी
आगे खान सर कहते हैं, हम लोगों को लगता है कि साढ़े सात हजार रुपये बहुत कम है. उन्होंने एक स्टूडेंट की स्टोरी बताते हुए कहा कि एक लड़की ने कहा कि सर आप शाम वाली बैच को मॉर्निंग में शिफ्ट कर दीजिए. तो खान सर ने उस लड़की से कहे कि ऐसा नहीं हो सकता है. क्योंकि एक लड़की के लिए पूरे बैच को टाइम को नहीं बदला जा सकता है. खान सर ने उस लड़की से पूछे बताओ क्या दिक्कत है. तब उस लड़की ने बताया कि सर शाम में हमें दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना होता है. खान सर आगे बताते हैं कि एक लड़का बालू भरता था. उससे मेरी फीस देता था. सर ने बताया कि जब मुझे पता चला तब मेरा फीस लेने से हाथ कांप गया.


उन्होंने कहा कि हम कैसे फीस ले लेंगे. खान सर की बात सुनने के बाद कपिल शर्मा भावुक हो जाते हैं और साथ ही अर्चना सिंह भी हैरान रह जाती है. खान सर के इस किस्से को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. इसके बाद पटना वाले खान सर ने कहा कि पैसों की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. 


ये भी पढ़ें: Mumbai: बेटा हो तो ऐसा! विधवा मां की शादी करवाकर शख्स ने जीता लोगों का दिल, पढ़ें दिल को छू लेने वाली स्टोरी