Namrata Malla Zenith Dance Video: नम्रता मल्ला (Namrata Malla Zenith) को भोजपुरी वर्ल्ड (Bhojpuri World) में बिकनी बेब (Bikini Babe) के नाम से पुकारा जाता है. सोशल मीडिया (Namrata Malla Instagram) पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. नम्रता मल्ला (Namrata Malla) हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए पहचानी गई हैं.  एक्ट्रेस का दमदार अंदाज किसी की आंखों में चुभा है तो कोई उनके इस अंदाज पर मर मिटा है. हाल ही में उन्होंने 'जिगर में बड़ी आग है' पर डांस किया, जिसे जमकर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं.


ब्लू प्रिंटेड बिकिनी और स्कर्ट में नम्रता मल्ला ने फ्लॉन्ट किया फिगर


ब्लू प्रिंटेड बिकिनी और स्कर्ट में नम्रता मल्ला ने अपना फिगर भी फ्लॉन्ट किया है. नम्रता के इस वीडियो ((Namrata Malla Video) पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इस लुक कड़कड़ाती सर्दी में गर्मी का अहसास करा दिया है. नम्रता के फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, 'आपने तो बिपाशा से भी सुंदर डांस किया है', तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपका लुक और डांस मूव्स ने इस कड़कड़ाती सर्दी में भी आग लगा दी है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपको ठंड नहीं लग रही है? वैसे डांस वकाई कमाल था.' इसके अलावा कई और यूजर्स एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फायर इमोजी देते नजर आए.



बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं नम्रता 


नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा के अलावा साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री में डांस नंबर्स कर रही हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव के गाने 'दो घूंट'से खास पहचान बनाई थी. इस गाने के बाद एक्ट्रेस को भोजपुरी में एक से बढ़कर एक शानदार आइटम नंबर्स करने का मौके मिला और आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.