Siwan Bihar Arkestra Dance In Ambulance: बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) जिला में एक एंबुलेंस में आर्केस्ट्रा डांस (Arkestra Dance) का वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्केस्ट्रा की एक डांसर एंबुलेंस में बैठे लोगों में से एक को पकड़ कर डांस कर रही है और बाकी लोग इस डांस को एंजॉय कर रहे हैं. वायरल वीडियो में आर्केस्ट्रा डांस भोजपुरी गाने 'पतिया नतिया पयना बा' पर जमकर थिरक रही है और एंबुलेंस में बैठे लोग इस डांस को एंजॉय कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को सीवान जिले के दरौली प्रखंड का बताया जा रहा है.
बता दें कि एस शादी समारोह में आर्केस्ट्रा डांस हो रहा था. आर्केस्ट्रा को देखकर एंबुलेंस चालक और उसमें बैठे लोग रुक जाते हैं और गाड़ी साइड में लगा कर आर्केस्ट्रा डांस का लुत्फ उठाने लगते हैं. एंबुलेंस में बैठे सभी लोग डांसर को पैसा दिखा कर अपने पास बुलाते हैं. इसक बाद आर्केस्ट्रा डांसर एंबुलेंस के पास आकर उनको पकड़कर डांस करने लगती है.
एंबुलेंस का इस्तेमाल रोगी को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है. एंबुलेंस के जरिए चिकित्सा सेवा प्रदान किया जाता है. लेकिन बिहार के सीवान जिले के दरौली प्रखंड में एंबुलेंस साइड करके आर्केस्ट्रा डांसर के ठुमके देख रहे हैं. वायरल वीडियो के संचालक से इसके बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालकों से पूछताछ की जाएगी.
बिहार के सीवान में एंबुलेंस में आर्केस्ट्रा डांस
जानकारी के मुताबिक यह एंबुलेंस सिवान के दरौली प्रखंड स्थित बभनौली के जानकी ठाकुर है. इस एंबुलेंस को सूर्यनारायण दास सोशल ट्रस्ट के नाम से चलाया जाता है. इस एंबुलेंस का सेवा नि:शुल्क दी जाती है. यह वीडियो पुराना है. इसको ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देख कर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिहार आर्केस्ट्रा डांस पहले ट्रैक्टर ट्रॉली पर होता था लेकिन अब बिहार में एंबुलेंस में भी आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया जाने लगा है. इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देख चुका है और कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Patna Car Fire: हाजीपुर-पटना हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, बाल बाल बची सवारियों की जान