Fight In Train: सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यूट्यूबर ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है. तभी एक महिला को लगा की लड़का उसका वीडियो बना रहा है. यही से बवाल मच गया. महिला उस ब्लॉगर से कहती है कि फोन दिखाओ. लड़का अपना फोन नहीं देता है. जिसके बाद महिला कहती है कि फोन बाहर फेंक देंगे. महिला के इतना कहते ही यूट्यूबर उस पर भड़क गया और दोनों के बीच जमकर जुबानी टक्करार चला. दरअसल, पटना ट्रेन में एक यूट्यूबर है जो अपने यूट्यूब चैनल के लिए ब्लॉग बना रहा है. वह उस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर रहा है. उस ट्रेन में काफी भीड़ भी है. बता दें कि लड़की ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर इस वीडियो को बना रहा था.
सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेन में फाइट का वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे लोग देखकर काफी एंजॉय करते हैं. क्योंकि यह वीडियो एक कमेडी टाइप होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्रेन फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोगों ने देख चुका है. इस वीडियो को लगातार सोशल मीडिया के अलग-अगल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पटना जंक्शन का बताया जा रहा है. जहां एक लड़का ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. तभी एक लड़की उसे उसकी फोन मांगने लगती है. लड़का अपना फोन उस लड़की को नहीं देता है तो लड़की गुस्से में कहती है कि वह उसके फोन को बाहर फेंक देगी.
वीडियो को लेकर ट्रेन में भिड़े लड़का और लड़की
लड़का इस बात को लेकर गुस्सा हो जाता है और दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हो जाती है. इस वीडियो में दोनों को लड़ते देखा जा सकता है. यह वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. बता दें कि इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक अकाउंट ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में लड़की को फोन फेंक देंगे बोलते हुए साफ सुना जा सकता है. इस बात का जवाब देते हुए लड़का कहता है कि फोन फेंक देगी, हिम्मत है जो तुम मेरा फोन फेक देगी. लड़का आगे कहता है कि इस फोन से हम अपना वीडियो बना रहे हैं, तुम्हारा नहीं. लड़का गुस्से में कहता है कि 70 हजार का फोन फेक देगी. इतने लड़की अंदर जाने लगती है. वहीं वहां मौजूद कुछ लोग इस लड़ाई का मजा ले रहे थे और लड़ाई को देखकर हंस रहे थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर तबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Varanasi Ro-Ro Vessel: रो-रो वेसेल से जाएं पटना से वाराणसी, 300 लोग कर सकेंगे यात्रा, जानें कब से होगा शुरू