Patna Crime News: पटना में लूट के बाद महिला और उसकी बेटी की हत्या, CCTV रिकॉर्डिंग भी ले गए बदमाश
Murder in Patna: पटना पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कीमती सामान लूट लिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी ले गए. बदमाशा अबतक फरार हैं.
Murder in Patna: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के दम पर लूटपाट करने के बाद एक महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी. सोमवार की रात मंती झा और उनकी विवाहित बेटी पूनम झा उफनपुरा वी-प्वाइंट स्थित घर में थे, तभी लुटेरों ने उनके घर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने बंदूक के दम पर घर में लूटपाट की और मां-बेटी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. पूनम के पति विभाष झा एक प्रमुख बेकरी व्यापारी हैं, जिनकी प्रदर्शनी रोड पर दुकान है.
विभाष के घर में देखीं असामान्य गतिविधियां
घटना का पता तब चला, जब एक पड़ोसी ने विभाष के घर में असामान्य गतिविधियां देखीं. पड़ोसी ने तुरंत विभाष को घटना की सूचना दी. विभाष ने घर पहुंचकर देखा, तो उसकी सास मंती झा की मौके पर ही मौत हो गई थी. उस वक्त उनकी पत्नी पूनम की सांसें चल रही थीं. आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया.
CCTV रिकॉर्डिंग भी ले गए बदमाश
फुलवारी शरीफ एसएचओ एकरार अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अहमद ने कहा, "हमलावरों ने कीमती सामान लूट लिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी ले गए. हम लुटेरों के बारे में कुछ सुराग खोजने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं."
अहमद ने कहा, "हमने पूनम के पति विभाष झा और एक दूसरे घर के मालिक का बयान लिया है. इसके अलावा, हमने बेकरी प्रबंधक जयराम तिवारी का भी बयान लिया है. आगे की जांच जारी है."