Mc Stan: बिग बॉस-16 के विनर एमसी स्टेन इंदौर में एक लाइव शो ( live Concert) कर रहे थे, उसी दौरान करणी सेना के सदस्यों ने आकर भारी विरोध किया. जिसके कारण होटल में अफरा-तफरी मच गई, कुछ लोग समर्थन में आए तो कुछ विरोध कर रहे थे. आरोप है कि एमसी स्टेन के लगभग सभी गानों में गाली गलौज वाले शब्द होते हैं, जिससे समाज में रह रहे लोगों के दिमाग में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. वहीं एमसी स्टेन को लाइव शो को बीच में रोक कर जाना पड़ा, हालांकि अभी तक इनके तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. स्टेन को बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत में ही सलमान खान से तारीफ मिली थी.
लग्जरी लाइफ जीते हैं एमसी स्टेन
एमसी स्टेन बेहद लग्जरी जीवन जीते हैं. उन्होंने बिग बॉस 16 के घर पर अपना कदम रखा था. उस समय सलमान खान उनसे काफी प्रभावित हुए थे. स्टेन ने सलमान खान को बताया था कि मैं गले में 1.50 करोड़ का चैन पहना हूं और जूता 80 हजार का पहनता हूं . बता दें कि एमसी स्टेन का पूरा परिवार महाराष्ट्र के पुणे में रहता है.
कैसे गुजरा बचपन
स्टेन का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. लेकिन ये 12 साल के उम्र से ही गाना गाने लगे थे. हालांकि इनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इस कारण ये अपनी पढ़ाई आगे नहीं कर पाये. लेकिन ये गाना और रैप लिखते रहते थे. इनके रिश्तेदार और पड़ोसी इन्हें हमेशा ताना सुनाते रहते थे. लेकिन आज ये अपने दम पर अच्छी लाइफ जी रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फेमस हैं एमसी स्टेन
एमसी स्टेन के सोशल मीडिया पर चाहने वालों की संख्या लाखों में है. यदि हम इनके इंस्टाग्राम की बात करें तो वहां 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, फेसबुक पर 163 हजार, और ट्विटर पर लगभग 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं, समय समय पर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. एमसी स्टेन ने एक बार इंस्टाग्राम पर लाइव किया था, उस दौरान 544k व्यूज़ लाइव आ गये थे, जोकि शाहरुख खान के 255k लाइव रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया था. ये पहला मौका था जब एमसी स्टेन दुनिया के टॉप 10 में शामिल होने वालों में शामिल हो गए थे. स्टैन के इस इंस्टा लाइव को क्रिस्टीनो रोनाल्डो, ड्रेक, निक्की मिनाज और बीटीएस मेंबर्स Jungkook और Taehyung के भी लाइक्स मिले थे.