Watch: इंदौर में बिग बॉस विनर MC Stan का लाइव कॉन्सर्ट रद्द, करणी सेना के विरोध के बाद भागा रैपर, देखें वीडियो
MC Stan Indore Rap Show: ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन के इंदौर के लाइव शो को हिंदू संगठन के विरोध के बाद बीच में ही रोक दिया गया. खबर है कि दल के लोगों ने गायक के साथ स्टेज पर हाथापाई भी की.
MC Stan Indore Show: शुक्रवार को इंदौर में पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के विजेता एमसी स्टेन के लाइव कॉन्सर्ट को करणी सेना के हंगामे के बाद बीच में ही रोक दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना के लोगों ने रैपर को धमकी दी. दल के लोगों ने एमसी स्टेन (MC Stan) के साथ स्टेज पर हाथापाई भी की. हंगामा बढ़ने के बाद एमसी स्टेन को घटना से सुरक्षित निकाल लिया गया. रैपर के फैंस ने प्रशासन की विफलता पर सवाल उठाए है.
करणी सेना के कार्यकर्ता का हंगामा
एमसी स्टेन इंदौर के एक होटल में लाइव शो कर रहे थे. तभी करणी सेना के लोग वहां पहुंचकर रैपर के गानों को लेकर विरोध करने लगे. करणी सेना की जिला इकाई के अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कार्यकर्ताओं के उपद्रव के बाद कहा, 'स्टेन ने अपने प्रदर्शन के दौरान युवा दर्शकों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अश्लील गाने गा रहा था' उन्होंने कहा की इसी वजह से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शो को रुकवाया और रैपर को कार्यक्रम स्थल से जाने के लिए मजबूर किया.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
लसूड़िया पुलिस ने करणी सेना के सदस्य दिग्विजय सिंह, राणा सिंह व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 451 के तहत दंडनीय अपराध करने के लिए अनधिकार प्रवेश, अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए 294, और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की जांच जारी है.
इंटरनेट पर फूटा गुस्सा
बहरहाल, इंटरनेट पर रैपर के फैंस पुलिस और प्रशासन की विफलता पर अपना गुस्सा है. एक यूजर ने पूछा की कैसे करणी सेना के कार्यकर्ता इतनी आसानी से मंच पर एमसी स्टेन के पास पहुंच गए. वही कई लोग कह रहे हैं कि इंडिया में आर्टिस्ट की कोई इज्जत नहीं है. शो के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बजरंग दल के सदस्य रैपर को धमकी देते दिख रहे हैं.
बिग बॉस से मिला फेम
पुणे के रहने वाले एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है. उनकी ‘बिग बॉस’ की जर्नी को काफी लोगो ने फॉलो किया है. उनके पॉपुलर स्लैंग्स से लेकर ओरिजनल पर्सनैलिटी तक, लोगों ने एमसी स्टेन को बहुत प्यार दिया. इसी की बदौलत उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों की पीछे कर खुद बिग बॉस के सीजन 16 के विनर बने. स्टेन भारत के विभिन्न शहरों में शो का आयोजन कर रहे है. उन्होंने अपने इंडिया टूर की शुरुआत 3 मार्च से पुणे से की थी. एमसी स्टेन का अगले शो अब 40 दिन बाद होगा. उनका अगला शो 28 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा. उनका अगला शो 28 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा. उसके बाद 29 अप्रैल को जयपुर में स्टेन का रैप शो होगा.
ये भी पढ़ें -