Pune Viral Video: महिला ने मांगी 3 माह की सैलरी, दुकानदार ने कर दी जमकर पिटाई, देखें वीडियो
Pune Viral Video: पुणे में अपराध दर लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सफाईकर्मी द्वारा वेतन मांगने पर एक दुकान मालिक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
Maharashtra Crime: पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सफाईकर्मी द्वारा वेतन मांगने पर एक दुकान मालिक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना से सनसनी मच गई है. मारपीट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. महिला से मारपीट करने वाले शख्स का नाम हर्षद खान है और 42 वर्षीय महिला ने निगडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है.
तीन माह से नहीं मिला था वेतन
मिली जानकारी के अनुसार संबंधित महिला सिटी प्राइड भवन स्थित परिवहन कार्यालय में सफाईकर्मी का काम करती है. हालांकि इसी कार्यालय में कार्यरत आरोपी हर्षद खान ने संबंधित महिला को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया है. महिला अक्सर उससे वेतन की मांग करती थी. आज सुबह एक बार फिर महिला ने आरोपी से पगार मांगी. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इससे नाराज होकर हर्षद ने महिला की पिटाई कर दी और गाली-गलौज की. इस पिटाई से महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.
#caughtoncammera पिंपरी चिंचवाड़ में एक दुकानदार ने वेतन मांगने पर महिला की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।@PCcityPolice pic.twitter.com/dXqTsw5CsN
— kishan kumar (@kishanbjmc) March 22, 2023
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया
घटना की सूचना मिलने के बाद निगड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. मारपीट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मारपीट की इस घटना में महिला के चेहरे और नाक पर चोटें से आईं और काफी खून भी बहा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के तहत गैर जमानती मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.