Pune: पुणे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप, तीन बच्चे भी शामिल
Pune Family Death: पुणे के अहमदनगर के पनेर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक ही परिवार के 7 सदस्यों के शव को बरामद किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Pune Crime: पुणे में पुलिस ने पिछले पांच दिनों में शहर के बाहरी इलाके की एक नदी में अलग-अलग जगहों से एक ही परिवार के कम से कम 7 सदस्यों के शव बरामद किए हैं, अधिकारी ने मंगलवार (4 जनवरी) को यह जानकारी दी. बरामद किए गए शवों में एक बुजुर्ग दंपति, एक युवक-युवती और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं, और वह अहमदनगर के परनेर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
शव यावेट गांव में भीमा नदी में अलग-अलग जगहों पर पाए गए और उन्हें लगभग 200-300 मीटर की दूरी से बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि आगे की तलाश जारी है. मृतकों की पहचान मोहन उत्तम पवार, उनकी पत्नी संगीता पवार, बेटी रानी श्याम फुलवारे, उनके पति श्याम फुलवारे और उनके बच्चों के रूप में हुई है.
पांच दिनों में मिले बाकी लोगों के शव
प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार 17 जनवरी की रात अहमदनगर से दौंड चले गए और फिर कथित तौर पर नदी में कूद गया. एक महिला का शव सबसे पहले अगले दिन स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया.आसपास के इलाके में तलाशी के बाद पिछले पांच दिनों में बाकी लोगों के शव निकाले गए. इस घटना ने दो जिलों के लोगों को झकझोर कर रख दिया, पुणे पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह आत्मघाती समझौता था, या इसके पीछे कोई और मकसद था.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया
इस घटना की जानकारी पहले गांव वालों को मिली. एक महिला की शव को गांव वालों ने नदी में देखा. फिर इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर ही पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिए. बता दें कि इस मामले की जांच पुलिस अभी कर रही है. सवाल यह उठता है कि यह हत्या है या आत्महत्या है. क्योंकि एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला है. गांव और आस-पास के इलोकों में इसको लेकर काफी डर का माहौल है. पुलिस ने बताया है कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.