G20 First Infrastructure Working Group Meeting: भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा के लिए, जी-20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत, पहली जी-20 (G-20) इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 16-17 जनवरी के दौरान पुणे (Pune) में किया गया है. जी20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने वाले देश और संगठन ने बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किए. इस जी-20 बैठक में वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग और भारत सरकार आईडब्ल्यूजी ने बैठक की मेजबानी किया है.
बता दें कि, इस बैठक में वर्किंग ग्रुप बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है. इस बैठक के जरिए यह बताया गया कि कैसे निवेश को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे मे निवेश को लेकर बात की गई है. जी-20 पुणे के बैठक में आर्थिक स्रोतों को जुटाने के लिए अभिनव साधनों की पहचान करना शामिल था. इन सारे मुद्दे पर चर्चा किया गया है.
जी-20 बैठक में शहरों को लेकर बात हुई
दरअसल, जी-20 प्रेसिडेंसी की थीम है शहरों को विकास का केंद्र बनाना. इस बात का भी चर्चा किया गया है. बता दें कि इस प्रेसिडेंसी की थीम शहरों के विकास का केंद्र बनाने के लिए है. इस थीम में बताया गया है कि कैसे भविष्य के लिए शहरों को तैयार करना है. शहर को डेवलप करना है. शहर बुनियादी ढांचे के निर्माण, ऊर्जा कुशल और पार्यवरण की दृष्टि की भी बात हुई है. इस बैठक में स्थायी बुनियादी ढांचे के लिए निजी वित्त पोषण को अनलॉक करने के लिए भी बात कही गई है. जी-20 की थीम सामाजिक असंतुलन को कम करने के लिए वित्तीय निवेश को निर्देशित करने के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी.
शहरों की वित्तीय क्षमता की जरूरतों पर चर्चा की गई है
बता दें कि, पहली जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के इस बैठक में शहरों की वित्तीय क्षमता की जरूरतों पर चर्चा की गई है.जी-20 अध्यक्षता के दौरान जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के उपयोग एक मंच के रूप में उन चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए किया गया है. जो शहरों का सम्मान करती है और अवसर जो शहर निकट भविष्य में लाएंगे और शहरों को रहने लायक बनाने के लिए खाका तैयार किया जाएगा. इन सभी मुद्दों पर चर्चा किया गया है. इस बैठक में शहरों को रहने योग्य बनाने की बात कि गई है.
अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्रालय जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडे को आगे बढ़ जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जी-20 एक विचारों की कल्पना करने और सामूहिक कार्रवाई में तेजी लाने के लिए वैश्विक प्रमुख प्रेरक के रूप में कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें: Watch: 'पठान' के गाने पर भोजपुरी की इन ऐक्ट्रेस ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा, कड़ाके की ठंड में लोगों के छूटे पसीने